Google के पास किन सवालों के जवाब नहीं होते है जाने हिंदी में ?

  • Post category:Q To A
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:3 mins read
  • Post author:
  • Post published:November 27, 2020

कुछ ऐसे-ऐसे प्रश्न गूगल सर्च इंजन में किये जाते है जिनके उत्तर गूगल के पास नहीं होते है कुछ व्यक्ति ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते है वो समझते है जो हम पूछेगें गूगल वो सब हमको बताता जायेगा कुछ व्यक्ति गूगल सर्च इंजन से बच्चों की तरह खेलते है और उससे कुछ भी सवाल पूछते है ऐसे सवाल जो गूगल से पूछे जाते है जैसे –

  • गूगल मेरा नाम बताओ।
  • गूगल तुमने खाना खाया।
  • गूगल मैं कब मरूंगा।
  • गूगल तुम क्या कर रहे हो। 
  • गूगल तुमको कुछ नहीं आता है। 
  • गूगल हमको प्यार हुआ है। 
  • गूगल तुमको क्या हिंदी आती है। 
  • गूगल तुमको इंग्लिश आती है। 
  • गूगल मैं कौन हूँ 
  • गूगल दुनियां ख़त्म कब होगी। 

तो दोस्तों इस तरह के सवाल इंटरनेट यूजर द्वारा गूगल के इंटरनेट सर्च इंजन से पूछे जाते है जिनका गूगल कीवर्ड Relevance के आधार पर लोगों के सामने रिजल्ट रखता है लेकिन हम आपको बता दे यह रिजल्ट बिल्कुल सटीक नहीं होते है क्योंकि,

  • गूगल नहीं बता सकता तुम कब मरोगे।
  • गूगल नहीं बता सकता तुम्हारा नाम क्या है जब तक गूगल को तुम खुद नहीं बताते।
  • गूगल यह भी नहीं बता सकता की तुमने खाना खाया है कि नहीं। 
  • गूगल यह भी नहीं बता सकता मैं कौन हूँ जब तक तुम गूगल को खुद नहीं बताते हो। 

अंत में हम आपको बता दे गूगल के पास आपके किसी भी प्रकार का प्रश्न के उत्तर नहीं है जब आप गूगल के अंदर कुछ भी “सवाल टाइप करते हो ” तो गूगल उन वेबसाइट ब्लॉग पर जाकर आपके प्रश्न को खोजता है जो वेबसाइट ब्लॉग गूगल इंटरनेट सर्च इंजन से जुडी हो जिसे Google Search Console कहा जाता है। 


Google किस देश की कंपनी है जाने Google किस देश कौनसा है ?

Google Translate क्या है और यह इंटरनेट पर कब आया और किसने बनाया है ?

Google को हमारे बारे में क्या पता है आखिर Google को हमारे बारे में कौन बताता है ?

Google की Services और Products कौनसे-कौनसे है इंटरनेट पर जाने हिंदी में ?

Google का मतलब क्या होता है और Google का अर्थ क्या है जाने हिंदी में ?

Google भंडारा कहां है ? – आपके एरिया का भंडारा कहां है क्या गूगल बता पायेगा यह

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply