Google Translate क्या है और यह इंटरनेट पर कब आया और किसने बनाया है ?

Google Translate क्या है?

 Google Translate एक गूगल का प्रोडक्ट है यह गूगल कंपनी की ऐसी सर्विस है जो केवल इंटरनेट पर ही काम करती है इंटरनेट पर Google Translate का काम केवल दुनियां की सभी भाषाओँ को एक-दूसरे में कन्वर्ट कर के  इंटरनेट यूजर  दिखाना जैसे – आप हिंदी में शब्दों को इंग्लिश शब्दों में कुछ कन्वर्ट करके देखना चाहते हो जैसे सुरेश स्कूल क्यों गया, रमेश ने खाना, तो इन शब्दों को इंग्लिश में क्या कहते है तो यह सब जानने के लिए Google Translate आपकी हेल्प करेगा

Google Translate में हिंदी और इंग्लिश भाषा में ही नहीं बल्कि आप दुनियां की सभी भाषा में एक-दूसरी भाषा को Google Translate के माध्यम से पढ़ सकते है समझ  सकते है जैसे – इंग्लिश को जर्मन भाषा में पढ़ सकते , जर्मन भाषा को इंग्लिश में पढ़ सकते है , हिंदी को रुसी भाषा में पढ़ सकते है , रुसी भाषा के हिंदी में पढ़ सकते है ऐसी तमाम भाषा को Google Translate की हेल्प से पढ़ा जा सकता है और समझा जा सकता है। 

Google Translate इंटरनेट पर कब आया और किसने बनाया है?

दोस्तों Google Translate के फाउंडर  Franz Josef Och को माना जाता है इन्होने 28 अप्रैल 2006 में इंटरनेट पर Google Translate को उतार दिया था ऐसा कहा जाता है कि Google Translate Google का ऐसा प्रोडक्ट है जिसे Daily Use में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है इस टूल को उपयोग करने की तादाद लग-भग 500 Million इंटरनेट यूजर मानी जाती है 

Google Translate में आप शब्दों को टाइप करके Translate कर सकते है और voice में बोलकर भी शब्दों को Translate कर सकते है.

Google क्या है और Google का इतिहास क्या है ? [Google In Hindi]
Google का मतलब क्या होता है और Google का अर्थ क्या है जाने हिंदी में ?
translate.google.co.in
Spread the love

Leave a Comment