दोस्तों आपने Google के सर्च बारे में एक प्रश्न जरूर किया होगा कि Google को हमारे बारे में क्या पता है और यह हमारे बारे में कैसे जानकारी रखता है आखिर Google को हमारे बारे में कौन बताता है तो आज हम आपको इन कुछ प्रश्न के जबाव देते है।
Google का मतलब क्या होता है और Google का अर्थ क्या है जाने हिंदी में ? |
Google क्या है और Google का इतिहास क्या है ? [Google In Hindi] |
en.wikipedia.org – Google |
Google को हमारे बारे में क्या पता है ?
दोस्तों Google आपसे खुद जानकारी नहीं मांगता है जब आप इंटरनेट पर जाते हो और किसी वेबसाइट या ब्लॉग को उपयोग करते हो तो आपसे वेबसाइट ब्लॉग वेबसाइट में Registered होने के लिए आपसे कुछ डिटेल्स मांगती है जैसे Facebook वेबसाइट आपसे Facebook Account बनाने के लिए डिटेल्स मांगती है –
- Name
- Surname
- Date of Birth
- Email address
- Mobile Number
तो वहीं दोस्तों Google आपसे जीमेल id बनाने के लिए कुछ डिटेल्स मांगता है जैसे –
- Name
- Surname
- Date of Birth
- Mobile Number
और दोस्तों इंटनरेट पर कुछ ऐसी-ऐसी वेबसाइट मौजूद है जिसके अंदर Login होने के लिए वेबसाइट में Registered होने के लिए बहुत सी डिटेल्स मांगती है जैसे –
- Name
- Surname
- Father Name
- Mother name
- Date of Birth
- Current Address
- Permanent Address
- Mob No
- Tel No.
- Pic Code Number
- Dabit & Credit Card Details
- Bank Details
- फोटो
यह सब आप जब किसी वेबसाइट को देते हो तो दोस्तों यह जानकारी गूगल पर चली जाती है क्योंकि जिस वेबसाइट या ब्लॉग पर अपनी किसी भी प्रकार की डिटेल्स भरी है तो वो वेबसाइट ब्लॉग गूगल की वेब मास्टर से जुडी है और जब कोई आपके बारे में गूगल में सर्च करेगा तो इसी वेबसाइट पर गूगल जाकर आपकी डिटेल्स को गूगल सर्च इंजन के इंडेक्स में Show करेगा और इस प्रकार Google को हमारी डिटेल्स पता होती है.
अब बात करते है कि आखिर Google को हमारे बारे में कौन बताता है ?
दोस्तों क्या होता ही जब आप किसी वेबसाइट पर Login होने के लिए Registered होते है तो Registered होने लिए किसी पर्टिकुलर वेबसाइट को अपनी डिटेल्स देते है तो वो वेबसाइट Google की Search Console में Add होती है जिसके कारण अगर कोई व्यक्ति नाम , पता, आदि से सम्बंधित कोई कीवर्ड गूगल सर्च इंजन में डालता है तो गूगल आपकी डिटेल्स से सम्बंधित अपने सर्च इंजन की इंडेक्सिंग में show करा देता है जैसे किसी इंटरनेट यूजर ने Ram सर्च किया तो गूगल आपके सामने Ram
से सम्बंधित काफी चीजें Show करा देगा जिसके चलते आपकी भी डिटेल्स गूगल के सर्च इंजन में Show हो सकती है यदि आपका नाम Ram है तो.
आशा करते है कि Google को हमारे बारे में क्या पता है आखिर Google को हमारे बारे में कौन बताता है और इससे सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो आप इसी की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये.
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।