You are currently viewing Litecoin Cryptocurrency क्या है किसने बनाया क्या है इसके अच्छे गुण?

Litecoin Cryptocurrency क्या है किसने बनाया क्या है इसके अच्छे गुण?

  • Post category:Money
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:4 mins read
  • Post author:
  • Post published:May 3, 2022

दोस्तों इंटरनेट पर हर Cryptocurrency की अपनी-अपनी पहचान होती है कोई Cryptocurrency अपनी स्ट्रांग वैल्यू की वजह से पहचानी जाती है तो कोई Cryptocurrency अपनी कम ज्यादा क्वांटिटी की वजह से पहचानी जाती है हर Cryptocurrency अपनी-अपनी पहचान है इन्हीं Cryptocurrency एक Cryptocurrency है

जो इंटरनेट पर काफी उभर के सामने आ रही है जिस पर बहुत से क्रिप्टो इन्वेस्टर ट्रस्ट कर रहे है उस Cryptocurrency का नाम है Litecoin Cryptocurrency तो हम आपको बतायेगें की Litecoin Cryptocurrency क्या है किसने बनाया क्या है इसकेअच्छे गुण क्या है इसका मूल्य इंटरनेट पर तो आइये फिर जानते है?

Litecoin Cryptocurrency क्या है?

दोस्तों जिस तरह आपने बिटकॉइन का नाम सुना है जो एक डिजिटल करेंसी है जिसे हम केवल डिजिटल फॉर्मेट में देख सकते है उसे स्पर्श नहीं कर सकते है ठीक उसी प्रकार Litecoin Cryptocurrency है Litecoin Cryptocurrency बिटकॉइन जैसी Cryptocurrency यह दुनियां में टॉप Cryptocurrency की लिस्ट में नंबर 6 पर आने वाली Cryptocurrency है

यह भी Decentralize Cryptocurrency है इस Cryptocurrency का लेनदेन ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के द्वारा किया जाता है जिसमें धोखा-धड़ी होना संभव नहीं है Litecoin की ट्रांसक्शन करने की गति बिटकॉइन से ज्यादा होती है क्योंकि इसे बिटकॉइन के लाइट संस्करण के आधार पर बनाया गया है

जिस तरह बिटकॉइन को गोल्ड Cryptocurrency का नाम दिया गया है ठीक उसी प्रकार Litecoin Cryptocurrency को सिल्वर Cryptocurrency का नाम दिया गया है Litecoin Cryptocurrency को एक सरल ट्रांसक्शन वाली Cryptocurrency होती

क्योंकि इसकी ट्रांसक्शन वैसी होती है जैसे यूजर फोनपे, Google pay, Paypal जैसे ट्रांसक्शन प्लेटफार्म से ट्रांसक्शन कर रहे हो आप इसे पीयर टू पीयर Cryptocurrency भी कह सकते है इस Cryptocurrency के फाउंडर ने जब Litecoin Cryptocurrency को मार्किट में उतरा तब इसे बिटकॉइन Cryptocurrency का नया Light संस्करण नाम दिया था

Litecoin Cryptocurrency किसने बनाई और कब बनाई?

Litecoin Cryptocurrency को Charlie Lee ने बनाया है जिनका जन्म अमेरिका में हुआ था

Litecoin Cryptocurrency किसने बनाई और कब बनाई

Charlie Lee गूगल के भी इंजिनियर रह चुके है Litecoin Cryptocurrency को Charlie Lee ने October 13, 2011 को इंटरनेट पर लॉन्च कर दिया था जब Litecoin Cryptocurrency इंटरनेट पर लॉन्च की गई थी तब इसका मूल्य 30 Cents $ USD डॉलर था जो इंडियन में 23 रूपये होता है Litecoin Cryptocurrency की लिमिट बिटकॉइन से काफी ज्यादा है दुनियां में टोटल 84 Million Litecoin यूनिट्स है.

Litecoin Cryptocurrency कैसे काम करती है?

Litecoin Cryptocurrency ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करती है जिस तरह बिटकॉइन, Dogecoin Cryptocurrency की ट्रांसक्शन के लिए माइनिंग की जाती है ठीक उसी प्रकार Litecoin Cryptocurrency में भी ट्रांसक्शन करने के लिए Miners द्वारा माइनिंग किया जाता है Litecoin Cryptocurrency माइनिंग करने करने के लिए Hashing Script Alogrithm का उपयोग किया जाता है और इस Hashing Script Alogrithm में माइनिंग

Litecoin Cryptocurrency कैसे काम करती है

करने के लिए विशेष माइनिंग सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जरुरत होती है जब Miners माइनिंग में काम करता है और उसे पूरा कम्पलीट करता है तो उसे Cryptocurrency में कुछ अमाउंट मिलता है Litecoin की टोटल यूनिट्स 84 Million है जिसमें से 69.96 Million यूनिट्स माइन हो चुकी है और 14.04 Litecoin यूनाइट माइन करने के लिए बकाया है.

Litecoin Cryptocurrency Price क्या है?

Litecoin का Price बिटकॉइन से अभी कम है Litecoin का Price 100.55 $ है जो की इंडिया 7,703.07 रूपये होता है जिस तरह बिटकॉइन, एथेरियम Cryptocurrency Price कम-ज्यादा होते है समय-समय पर ठीक उसी प्रकार Litecoin के Price के साथ भी ऐसा होता है

Litecoin का Price भी कभी कम होता है और कभी ज्यादा होता है जब Litecoin दुनिया में आया था तब इसका Price मात्र 30 Cents $ USD डॉलर था जो इंडियन रूपये में होता है 23 रूपये होता है जिसे कोई भी खरीद सकता था.

Litecoin Cryptocurrency कैसे ख़रीदे?

Litecoin Cryptocurrency आप इंटरनेट पर किसी भी Crypto वेबसाइट या App से खरीद सकते है कुछ पॉपुलर प्लेटफार्म है जैसे coinbase, binance, binance, wazirx से खरीद सकते है इसके लिए आपको इन प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनने के लिए आपके पास

  • एक Email ID होनी चाहिए
  • एक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • क्रेडिट या डेबिट या नेट बैंकिंग होना चाहिए
  • Identity Verification के लिए एक कोई भी नेशनल डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

Litecoin Cryptocurrency को आप बिटकॉइन के बदले में भी खरीद सकते है ऊपर दिए प्लेटफार्म में से कुछ प्लेटफार्म Litecoin को बेचने के लिए बिटकॉइन स्वीकार करती है.

Litecoin Cryptocurrency अच्छे गुण?

  • Litecoin Cryptocurrency को सिल्वर कॉइन के नाम से भी जाना जाता है.
  • Litecoin Cryptocurrency दुनियां में 6 नंबर पर आने वाली Cryptocurrency है।
  • Litecoin Cryptocurrency टोटल आपूर्ति 84 Miliun टोकन है जो बिटकॉइन से काफी ज्यादा है।
  • Litecoin में नेटवर्क पर 1 ब्लॉक बनाने के लिए मात्र ढाई मिनट का समय लगता जो बिटकॉइन से काफी काफी कम है.
  • Litecoin को एक धातु के नाम से भी बुलाया जाता है वो धातु है सिल्वर।
  • Litecoin को किसी किसी देश में मान्यता दी गया है और किसी-किसी देश में मान्यता नहीं दी गई है जैसे इंग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया, Litecoin का उपयोग है तो वही इंडिया, थाईलैंड जैसे देशों ने इस पर अभी तक विचार नहीं किया।
  • Litecoin Cryptocurrency में क्रिप्टो इन्वेस्टर के साथ धोखा-धड़ी की ना के बराबर होती है.
  • Litecoin की पॉपुलर्टी को देखते हुये बहुत से क्रिप्टो इन्वेस्टर इस Cryptocurrency पर ट्रस्ट कर रहे है और इसमें इन्वेस्ट भी कर रहे है.
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply