दोस्तों कुछ ब्लॉगर के मनमें सवाल चलते रहता है की हमको ब्लॉग पोस्ट कब डालनी चाहिए कब पब्लिश करे पोस्ट को तो उन यूजर को हम बता दें की ब्लॉग पोस्ट आप कभी भी पब्लिश कर सकते है आप चाहे तो पोस्ट लिखने के बाद एक दिन बाद भी कर सकते है और आप चाहते की मुझे पोस्ट लिखकर रखना है और फिर रोज पब्लिश करना है तो वो भी कर सकते है ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद उसे पब्लिश करना यह आपकी मर्जी है
कुछ ब्लॉगर का कहना होता है की हमें अपने ब्लॉग पोस्ट को किस टाइम पब्लिश करे जिससे ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये तो दोस्तों आप एक शेडूल बना सकते है पोस्ट पब्लिश करने का अगर आप ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने का एक टाइम फिक्स करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करेगें
तो आपके ब्लॉग के विजिटर आपके उस टाइम पर आकर आपकी पोस्ट पढ़ लेगें और इसका एक और फायदा है जब आप ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने का एक टाइम फिक्स कर लेगें तो गूगल का क्रौलर उस टाइम पर आकर आपकी पोस्ट को क्रॉल करेगा और आपकी पोस्ट इंडेक्स होने की समस्या ख़त्म हो जाएगी
जो ब्लॉगर एक टाइम पर अपनी पोस्ट को पब्लिश करता है तो उसे गूगल के तरफ से काफी वैल्यू मिलती है और साथ ही साथ ब्लॉग पर विजिटर का एक ट्रस्ट बढ़ता है इसलिए आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करने का टाइम फिक्स कर सकते है
कुछ ब्लॉगर का कहना होता है क्या गूगल उन्हीं पोस्ट को अपने सर्च इंजन में इंडेक्स जल्दी से जल्दी कराता है जो एक टाइम पर अपनी पोस्ट पब्लिश करते है तो इसमें हम आपको बता दे कि ऐसा नहीं है अगर आप अपने ब्लॉग पर रेगुलर काम करते रहते है तब भी गूगल आपको वैल्यू देता है और आपकी पोस्ट को अपने सर्च इंजन में इंडेक्स करता है अगर आप अपने ब्लॉग पर रोज काम नहीं करते है तो आपको अपने ब्लॉग के पोस्ट की इंडेक्स की समस्या बनी रहेगी।