क्या एक दिन में वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक किया जा सकता है?

  • Post category:Q To A
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:1 mins read
  • Post author:
  • Post published:January 23, 2023

नहीं आप एक दिन में कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक नहीं कर सकते है क्योंकि जब आप वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है तो गूगल को साइट को समझने में काफी टाइम लगता है गूगल साइट को आसानी से रैंक नहीं करता है जब तक वो साइट के पुरे कंटेंट को समझ नहीं लेता है जैसे की साइट किस केटेगरी की है, साइट में किस प्रकार का कंटेंट डला है, साइट में कंटेंट ठीक डला है की नहीं कोई मिस्टेक या गलत जानकारी तो नहीं है साइट के अंदर , साइट का मालिक कौन है, साइट किन-किन सोशल प्लेटफार्म से जुडी हुई है.

यह सब जानकारी को समझने में गूगल को काफी टाइम लग जाता है तो इसी वजह से साइट को गूगल सर्च इंजन रैंक जल्दी नहीं करता है अगर गूगल एक दिन में ही किसी साइट को रैंक कर देता है तो विजिटर के पास गलत इनफार्मेशन जा सकती है और यह यूजर एक्सपीरियंस के आधार पर ठीक नहीं है

कुछ लोगों का कहना होता है की हमारी साइट पहले दिन ही रैंक हो जाती है जब हम अपने साइट का डोमन नेम डालते है

तो दोस्तों जब आप कोई भी डोमन नेम डालेगें तो वो डोमन नेम जरूर गूगल पहले पेज पर रैंक करेगा क्योंकि डोमन नेम साइट का नाम होता है जिससे हर इंटरनेट सर्च इंजन को यह लगता है की यूजर को केवल इसी साइट पर जाना है

इसलिए गूगल ही नहीं हर इंटरनेट सर्च इंजन डोमन नेम को रैंक करता है लेकिन साइट को कीवर्ड पर कभी-भी गूगल एक दिन में रैंक नहीं करता है

अगर आपकी साइट थोड़ी-बहुत पुरानी है उस पर अच्छा कंटेंट डला हुआ है तो मल्टीप्ल कीवर्ड पर भी आपकी साइट रैंक होने लगती है सभी इंटरनेट सर्च इंजन में

एक बात सच है अगर आपकी ब्लॉग या वेबसाइट काफी पुराना है और काफी पॉपुलर है तो आप एक दिन में ही किसी भी पोस्ट को रैंक करा सकते है मल्टीप्ल कीवर्ड पर अगर साइट न्यू है अभी-अभी बनी हुई है तो पोस्ट रैंक होना संभव कम हो पाता है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply