You are currently viewing WORDPRESS GUTENBERG EDITOR में वीडियो अपलोड कैसे करे?

WORDPRESS GUTENBERG EDITOR में वीडियो अपलोड कैसे करे?

दोस्त कुछ यूजर WORDPRESS GUTENBERG EDITOR के अंदर वीडियो का लिंक ना डालकर वीडियो को अपलोड करना चाहते है वो नहीं चाहता है की हमारा विजिटर वीडियो के लिंक पर क्लिक करके किसी अन्य प्लेटफार्म वेबसाइट पर जाकर वीडियो देखे तो ऐसे यूजर को बतायेगें की WORDPRESS GUTENBERG EDITOR में वीडियो अपलोड कैसे करे आखिर हमें वीडियो अपलोड क्यों करना चाहिए ?

WORDPRESS GUTENBERG EDITOR में वीडियो अपलोड क्यों करे?

दोस्तों जब आप किसी भी टॉपिक पर पोस्ट/आर्टिकल लिखते हो तो कुछ विजिटर ऐसे होते है जिनको आर्टिकल का कोई-कोई पैराग्राफ ठीक से समझ नहीं आता है और कुछ यूजर को आर्टिकल पढ़ना पसंद नहीं होता है और कुछ यूजर आर्टिकल पढ़ने पर बोर भी हो जाते है

तो ऐसे में आपको अपने विजिटर के लिए उस आर्टिकल से सम्बंधित एक वीडियो बनाकर अपलोड करना चाहिए जिससे विजिटर आर्टिकल नहीं पढ़ना चाहते है तो वो वीडियो देखकर आर्टिकल से सम्बंधित जानकारी ले सके जिससे यूजर हमारी साइट पर लम्बे समय तक बने रहे आज के समय देखा जाये

तो इंटरनेट पर आर्टिकल पढ़ने वालों की सख्यां से ज्यादा वीडियो देखने वाली की संख्या ज्यादा है इसलिए हर साइट पर किसी भी जानकारी का आर्टिकल के साथ-साथ एक वीडियो भी उस आर्टिकल से सम्बंधित होना चाहिए।

WORDPRESS GUTENBERG EDITOR में वीडियो अपलोड कैसे करे?

WORDPRESS GUTENBERG EDITOR वीडियो उपलोड करने का एक Widget मौजूद है आप इस Widget को पेज के अंदर इन्सर्ट करायेगें तो आपको वहां पर वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा जैसे –

  • स्टेप 1 – सबसे पहले आप माउस का कर्सर पेज के उस एरिया में ले जाएँ जहां आपको वीडियो अपलोड करना है.
  • स्टेप 2 – माउस का कर्सर सेट करने के बाद आपको ऊपर की ओर राइट साइड में + प्लस का आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • स्टेप 3 – + प्लस के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी Widgets आयेगें वहीं पर आपको Search ऑप्शन मिलेगा आपको Search ऑप्शन में टाइप करना है Video .
  • स्टेप 4 – Video सर्च करने के बाद आपके सामने 2 Widgets आयेगें पहला यूट्यूब का दूसरा WordPress का सिंपल वाला आपको WordPress वाले Video Widget पर क्लिक करना है और इन्सर्ट करना है।
  • Video Widget पर क्लिक करने के बाद 3 ऑप्शन आएगा पहला Upload, दूसरा Media Library, तीसरा Insert fromURL आपको वीडियो अपलोड करने के लिए Upload ऑप्शन पर क्लिक करना है और वीडियो अपलोड कर देना है तो इस तरह से हम WORDPRESS GUTENBERG EDITOR में वीडियो अपलोड करते है.

WORDPRESS GUTENBERG EDITOR में वीडियो अपलोड कैसे करते है आप नीचे दिए वीडियो की भी हेल्प ले सकते है –

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply