You are currently viewing Google Pay App में Sign In & Sign Out कैसे करे क्या है तरीका?

Google Pay App में Sign In & Sign Out कैसे करे क्या है तरीका?

  • Post category:Google
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:3 mins read
  • Post author:
  • Post published:January 26, 2022

Google Pay App में Sign In & Sign Out कैसे करे क्या है तरीका – How to Sign In & Sign Out in Google Pay App?

दोस्तों जब से Google Pay इंडिया में आया है तब से इसके यूजर लगातार बढ़ते चले जा रहा है यह इंडिया का सबसे अच्छा और सिंपल ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने वाला एप्प बन गया है कुछ ऐसे यूजर आ गए है जिन्हें Google Pay एप्प चलाने की ज्यादा जानकारी नहीं होती है वो यूजर Google Pay को Sign In & Sign Out नहीं कर पाते है उनको पता नहीं होता है की Google Pay App Sign In करने के बाद Sign Out कैसे करते है और Sign Out करने के बाद Sign In कैसे करते है तो आइये फिर जानते है 

सबसे पहले बात करते है Sign In कैसे करते है?

Step 1- Google Pay App को Sign In करने के लिए सबसे पहले आप Google Pay App मोबाइल में ओपन करे 

Step 2-  Google Pay App ओपन होने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमें में आपको मोबाइल डालना है आप उसी मोबाइल को डाले इसके अंदर जिस मोबाइल नंबर से आपने Google Pay App  पर अकाउंट बनाया .था और फिर नीचे दिए Next बटन पर क्लिक करे.

Step 3-  मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे “Accept and Continue” का बटन आएगा उस पर क्लिक करे.

Step 4- “Accept and Continue” बटन पर क्लिक करने के बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस चलेगी वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद बैंक ऐड करे बैंक ऐड करते ही आप पूरी तरह से Google Pay App लॉगिन हो जायेगें और किसी प्रकार पेमेंट भी कर सकते है। 

अब बात करते है Sign Out कैसे करते है?

Step 1-  Google Pay App को Sign In करने के बाद Sign Out करने के लिए ऊपर दिए Profile आइकॉन पर क्लिक करे। 

Step 2-  Profile आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Setting फंक्शन दिखाई देगा आप Setting फंक्शन पर क्लिक करे.

Step 3- Setting फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत से फंक्शन दिखाई देगें आपको इन्हीं फंक्शन में नीचे Sign Out फंक्शन दिखाई देगा आप Sign Out फंक्शन पर क्लिक करके Google Pay App को अपने मोबाइल में बंद कर सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply