You are currently viewing Google Pay के अंदर कैसे DTH Dish TV TATA Sky Recharge कर सकते है?

Google Pay के अंदर कैसे DTH Dish TV TATA Sky Recharge कर सकते है?

  • Post category:Google
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:5 mins read
  • Post author:
  • Post published:February 27, 2022

दोस्तों कुछ यूजर का कहना होता है की हमें Google Pay में DTH Dish TV TATA Sky Recharge जैसे डिश ऑपरेटर का रिचार्ज करना होता है लेकिन हमको Google Pay के अंदर इन केबल ऑपरेटरों का रिचार्ज करना नहीं आता है क्योंकि जब हमारे डिश टीवी का प्लान ख़त्म हो जाता है तो हमारे घर से डिश ऑपरेटर का रिचार्ज करनी की शॉप काफी दूर है और रिचार्ज करने पर शॉप हमसे काफी रपये चार्ज करती है तो हम अपने मोबाइल से Google Pay के अंदर कैसे DTH Dish TV TATA Sky Recharge कर सकते है क्या है तरीका रिचार्ज करने के का कहां मिलता है Google Pay के अंदर किसी भी डिश ऑपरेटर रिचार्ज करने के फंक्शन तो आइये फिर जानते है

Step 1 – सबसे पहले आप अपने Google Pay एप्प के अंदर पिन डालकर लॉगिन हो जाये।

Step 1 –  Google Pay एप्प के अंदर लॉगिन होने के बाद आपको Google Pay में ब्लू कलर में New Payment बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 1 –  New Payment बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको Bill Payment ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 1 –  Bill Payment ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Payment Categries आयेंगी जिसके अंदर आपको DTH/Cable TV Category दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

Step 1 –  DTH/Cable TV Category पर क्लिक करने के बाद आपके सामने All DTH/Cable TV billers दिखाई देगें जैसे –

  • ACT Digital TV
  • Airtel Digital TV
  • Ambiga Digital Vision
  • Asianet Digital TV
  • D2H
  • Dish TV
  • GTPL Hathway Digital TV
  • Hathway Digital TV
  • INDigital
  • Sun Direct
  • TATA SKY DTH

Step 1 –  ऊपर दिए कोई भी ऑपरेटर का आपके TV में कनेक्शन हो तो आप उस ऑपरेटर पर क्लिक करे।

Step 1 –  जैसे की आपका केबल ऑपरेटर Dish TV है तो आप Dish TV ऑपरेटर को सेलेक्ट करे.

Step 1 –  केबल ऑपरेटर सेलेक्ट करने के बाद अब आप Google Pay App अपने केबल ऑपरेटर को लिंक करे

Step 1 – केबल ऑपरेटर को लिंक करने के लिए केबल ऑपरेटर Customer ID/Registered Mobile Number/Set-top Box नंबर यानी इनमें से कुछ भी डाले जो आपसे पूछे Customer ID/Registered Mobile Number/Set-top Box नंबर डालने के बाद नीचे आपको Link Account बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 1 –  Link Account बटन पर क्लिक करने के बाद आपका केबल ऑपरेटर आपके Google Pay App से लिंक हो जायेगा केबल ऑपरेटर लिंक होने के बाद Google Pay का  पेमेंट करने के पेज आ जायेगा आपको इस पेज में नीचे Pay बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

Step 1 – Pay बटन पर क्लिक करने के बाद अपना अमाउंट डाले जितने का आपको अपने केबल ऑपरेटर का रिचार्ज करने है और फिर नीचे लेफ्ट साइड में ब्लू कलर में  ✓ Circle आएगा आप उस पर  क्लिक करे Circle पर क्लिक करने के बाद आपके Pay बटन फिर से आएगा अमाउंट के साथ जिस अमाउंट में आप अपने केबल ऑपरेटर का रिचार्ज करना चाहते है और फिर इस Pay बटन पर क्लिक कर और पिन डालकर पेमेंट सेंड करे पेमेंट सेंड करते ही आपका केबल ऑपरेटर का रिचार्ज Successfully कम्पलीट हो जायेगा.

दोस्तों हमने आपके लिए पहले से ही Google Pay के अंदर कैसे DTH Dish TV TATA Sky Recharge कर सकते है क्या है तरीका इसका पूरा कम्पलीट वीडियो बनाया है तो आप इस वीडियो को भी हेल्प ले सकते है केबल ऑपरेटर का रिचार्ज करने के लिए.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply