Google Pay में Transaction Fail हो चुकी और पैसा भी कट गया तो क्या करे – What to do if the transaction has failed in Google Pay and the money is also deducted?
दोस्तों आज के समय मोबाइल से हर प्रकार के काम होने लगे है यहां तक की आप अपने के छोटे से फ़ोन से किसी को भी पैसा भेज सकते है वो भी बड़े ही आसानी से इंटरनेट पर बहुत से ऐसे एप्प है जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन में डौन्लोड & इनस्टॉल करके किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते है इनमें से एक गूगल कंपनी का भी एप्प है तो बहुत से यूजर पैसा भेजने और प्राप्त करने के लिए इस एप्प का सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है तो इस एप्प के द्वारा जब हम पैसा भेजते है तो किसी ना किसी वजह से Transaction Fail हो जाती है और हमारा पैसा भी कट जाता है तो कैसे इस समस्या का समाधान हो सकता है क्या हमारा पैसा बापस नहीं मिलेगा की नहीं
दोस्तों जब Google Pay में लेनदेन करते समय Transaction Fail हो जाती है और पैसा भी कट जाता है और पैसा भी उस व्यक्ति को नहीं पहुंचता है जिसे हमने भेजा है तो Google Pay आपके कटे हुए पैसा को तुरंत आपके अकाउंट में रिफंड कर देता है अगर पैसा तुरंत रिफंड नहीं होता है तो आपको 24 घंटे तक इंतजार करना है आपका पैसा रिफंड हो जायेगा अगर फिर भी नहीं आता है तो आपको 3 से 5 दिन तक इंतजार करना है
आपका पैसा शायद आपके अकाउंट में फिर से Return हो जाये अगर आपका पैसा 3 से 5 दिन तक में भी नहीं आता है तो आपका अंत में अपनी Transaction Fail का UTR नंबर या Transaction ID लेकर अपने बैंक की ब्रांच में जाना है और आपको बैंक मैनेजर या बैंक कर्मचारी को है Transaction Fail का UTR नंबर या Transaction ID देनी है बैंक की तरफ से आपके पेमेंट को ट्रेस किया जायेगा आखिर पैसा कहां अटका है अगर किसी सर्वर में फसा है तो बैंक आपके अकाउंट में रिफंड कर देगी और अगर कोई बैंक की शर्त है तो वो भी आपको बता देगी और यदि आपका पैसा Successfully ट्रांसफर हुआ है तो उसकी भी आपको जानकारी मिल जाएगी तो इस तरह Google Pay में Transaction Fail होने से सम्बंधित समस्या को निपटाया जा सकता है।
- Mobile में Google Pay का QR Code Generate कैसे करे ?
- Google Pay में कौनसा मोबाइल नंबर यूज़ किया है कैसे पता करे?

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।