Contents
दोस्तों कुछ ऐसे Google Pay यूजर है जो Google Pay के अंदर टोटल कैशबैक देखना चाहते है की हमें अभी तक Google Pay के द्वारा कितना टोटल कैशबैक मिला है जब हम किसी को पैसा ट्रांसफर करते है तो Google Pay हमें छोटे-छोटे अमाउंट में कुछ रूपये कैशबैक के रूप में देता है तो हमको ट्रांसक्शन शुरू करने से लेकर पहले कैशबैक को मिलाकर अभी तक टोटल कैशबैक कितना मिला है तो आइये फिर जानते है
Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Google Pay एप्प ओपन करे और पिन डालकर लॉगिन हो जाये।
Step 2 – Google Pay एप्प ओपन होने के बाद आपको नीचे एप्प स्क्रॉल करना है आपको वहां Rewards फंक्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.
Step 3 – Rewards फंक्शन क्लिक करने के बाद आपके सामने Rewards पेज आएगा जिसमें आपको Top पर Rewards दिखेगें और साथ में कुछ अमाउंट भी तो दोस्तों यह अमाउंट ही आपके Google Pay एप्प का टोटल कैशबैक है जो आपको Google Pay एप्प द्वारा मिला है यह पूरा टोटल अमाउंट है जो आपको ट्रांसक्शन के बाद Google Pay एप्प रिवार्ड्स के रूप में मिला है.
किस तरह की ट्रांसक्शन पर कैशबैक Google Pay एप्प में मिलता है?
दोस्तों आप किसी भी प्रकार की ट्रांसक्शन करे गूगल पर आपको कुछ ना कुछ कैशबैक देता रहता है आप मोबाइल फ़ोन रिचार्ज करे, डिश टीवी रिचार्ज करे, किसी को पैसा भेजे, क़िस्त जमा करे, बिजली बिल जमा करे इन सभी कामों को करने पर Google Pay एप्प के द्वारा कुछ ना कुछ कैशबैक मिटता रहता है जो हमारे बैंक में तुरंत Google Pay द्वारा ट्रांसफर कर दिया जाता है.
क्या Google Pay सिलेक्टेड यूजर को ही कैशबैक देता है?
Google Pay एप्प के यूजर सभी बराबर के यूजर है Google Pay कैशबैक के मामले में किसी की साथ बेदभाव नहीं करता है उसके सभी यूजर एक सामान्य है और वो हर यूजर को ट्रांसक्शन करने पर कैशबैक देता रहता है चाहे नया Google Pay यूजर हो या पुराना Google Pay यूजर हो.