You are currently viewing PhonePe में कितने तरीकों से पैसा भेजा जा सकता है?

PhonePe में कितने तरीकों से पैसा भेजा जा सकता है?

  • Post category:PhonePe
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:2 mins read
  • Post author:
  • Post published:January 29, 2023

कुछ PhonePe यूजर यह जानना चाहते है की PhonePe में कितने तरीकों से पैसा भेजा जा सकता है वो कौनसे-कौनसे तरीके है जिनके द्वारा PhonePe यूजर किसी अन्य PhonePe यूजर के अकाउंट में पैसा भेज सकता है तो आइये जानते है इसके बारे में

PhonePe के द्वारा एक यूजर अभी चार तरीकों से पैसा भेज सकता है आगे भी यह तरीके बढ़ सकते है लेकिन वर्तमान में एक PhonePe यूजर किसी दूसरे PhonePe यूजर के बैंक में केवल चार तरीके अपनाकर पैसा भेज सकता है वो कौनसी-कौनसे तरीके है?

Qr Code

PhonePe के अंदर एक PhonePe यूजर दूसरे PhonePe यूजर के बैंक अकाउंट में Qr Code के द्वारा पैसा सेंड कर सकता है जब आप PhonePe एप्प में लॉगिन होगें तो आपको PhonePe एप्प के अंदर Qr Code स्कैनर मिल जायेगा आप जिसे भी पैसा सेंड करना चाहते है तो उसे Qr Code स्कैन करे और अमाउंट भरे और सेंड पर क्लिक करे और फिर UPI पिन डालकर ट्रांसक्शन को Successfully करे.

Dircet Bank

PhonePe एप्प में आप किसी भी यूजर के बैंक में पैसा डायरेक्ट ट्रांसफर कर सकते है चाहे उसने PhonePe एप्प यूज़ किया हो या नहीं किया हो अगर कोई PhonePe यूजर नहीं है तब भी आप उसके बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते है आपको PhonePe एप्प के अंदर To Bank नाम का ऑप्शन मिल जायेगा

बस आपको उस पर क्लिक करना है और जिसके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते है उसका अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालना है और फिर बैंक आटोमेटिक ऐड हो जाएगी जाएगी फिर आप जितना भी पैसा सेंड करना चाहते है उसे भरे और सेंड पर क्लिक करे और फिर UPI पिन डालकर पैसा भेजे।

Contact Number

PhonePe एप्प के द्वारा Contact नंबर पर भी पैसा भेजा जा सकता है लेकिन ध्यान रखे जिसे आप पैसा भेजना चाहते Contact नंबर द्वारा या मोबाइल नंबर द्वारा तो वो एक Phonepe यूजर होना चाहिए और उसका Contact नंबर बैंक से लिंक होना चाहिए तो आप तभी आप Contact नंबर पर पैसा भेज सकते है.

UPI ID

PhonePe में आप UPI ID के द्वारा भी पैसा भेज सकते है आपको बस यूजर का UPI ID लेना है जिसे आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते है उस UPI ID को PhonePe एप्प में डालकर कितना भी अमाउंट भेज सकते है ध्यान रखे अगर UPI ID डालते समय आपने एक भी नंबर या एक भी स्पेलिंग गलत डाल दी तो यह पैसा किसी और UPI ID पर चला जायेगा।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply