PhonePe Transaction Id क्या है और PhonePe Transaction कैसे देखे?

दोस्तों जब आप PhonePe के अंदर कोई पेमेंट ट्रांसफर करते हो तो PhonePe के अंदर पेमेंट ट्रांसफर करने के बाद PhonePe की एक Transaction Id Generate होती है तो आज हम आपको बतायेगें PhonePe Transaction Id क्या है और PhonePe Transaction कैसे देखे और Transaction ID से डिटेल्स कैसे निकाले?

PhonePe Transaction Id क्या है ?

दोस्तों PhonePe Transaction Id एक ऐसा कोड होता है जो आपके लेन-देन को Identify करता है जब आप अपने मोबाइल के अंदर PhonePe के द्वारा किसी को पेमेंट करते हो तो उस पेमेंट की पहचान करने के लिए PhonePe के अंदर Transaction Id Automatic Generate हो जाती है यह Transaction Id 10 लेकर 18 तक संख्याकी होती है इस Transaction Id के द्वारा आप PhonePe के अंदर यह पता कर सकते हो कि आपने इस Transaction Id पर किस व्यक्ति को Payment किया है किस डेट में किया है किस टाइम किया है

जब आप PhonePe के अंदर पेमेंट किये गये डिटेल्स का पता लगाने के लिए बैंक जाते है तो बैंक कर्मचारी भी आपके PhonePe के अंदर पेमेंट किये डिटेल्स का पता लगाने के लिए आपसे PhonePe की Transaction Id मांगता है बैंक कर्मचारी बिना Transaction Id के आपको पेमेंट की डिटेल्स नहीं दे सकता है। 

जब आप PhonePe के अंदर आप किसी शॉपिंग  वेबसाइट को पेमेंट करते है तो पेमेंट करने के बाद आप किसी वजह से उस शॉपिंग  वेबसाइट Refund मांगना चाहते है तो दोस्तों आपको Refund मांगने के लिए इन शॉपिंग  वेबसाइट को Transaction Id देनी पड़ती है क्योंकि यह उस Transaction Id से पेमेंट की पूरी डिटेल्स निकालेगें और उसके बाद आपको Refund दिया जाये।

ध्यान दें – दोस्तों आप जब भी PhonePe के अंदर कोई भी पेमेंट या लेन-देन करे तो उसकी Transaction Id जरूर संभालकर रखे जिससे आपको यदि पेमेंट का कोई डिटेल्स देखनी हो तो आप आसानी से पता कर सके

PhonePe Transaction कैसे देखे ?

PhonePe Transaction देखने के लिए इन स्टेप का उपयोग करे –

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PhonePe ओपन किजिये 

Phonepe

PhonePe ओपन करने के बाद आप नीचे दिये “History” Option पर Click करें।

Phonepe Transaction Id क्या

“History” Option पर Click करने के बाद आपके सामने सभी पेमेंट दिख जायेगें जो आपने PhonePe के अंदर किये है उसके बाद आप उस पेमेंट पर क्लिक करे जिसकी आपको Transaction Id देखनी.

Phonepe

आप जैसी ही क्लिक करते है तो सामने पेमेंट से सम्बंधित पूरी डिटेल्स आ जायेगी और इसके अंदर आपको Transaction Id भी मिल जायेगी जिसका आप स्क्रीन शॉट ले सकते है या फिर डाउनलोड भी कर सकते है। 

               

Phonepe Transaction

Transaction ID से डिटेल्स कैसे निकाले ?

आप Transaction ID से पैसा भेजने या पैसा लेने की जानकारी 2 तरीके से निकाल सकते है 

पहला तरीका –  आपने किसी भी App से पेमेंट किया है चाहे वो PhonePe App हो या Google Pay उस App के अंदर चेक करे की आपने कौनसी बैंक से पेमेंट की है या कौनसी बैंक में पेमेंट आया है और फिर उस बैंक का ऑफिशियली App डाउनलोड करके या वेबसाइट लॉगिन करके बैंक स्टेटमेंट चेक करे उस बैंक स्टेटमेंट में आपको आपके Transaction ID थोड़ी बहुत डिटेल्स मिल जाएगी .

दूसरा तरीका – आप अपने पास की बैंक में जाये और वहां हेल्प डिपार्टमेंट में उस Transaction ID को दिखाये जिस Transaction ID की पूरी डिटेल्स आपको लेनी है वो आपके द्वारा दी गई Transaction ID की पूरी डिटेल्स आपको बता देगें की की पैसा कब आया है किसके द्वारा आया है किस तारीख को भेजे है कितना अमाउंट है। 

दोस्तों PhonePe Transaction Id क्या है और PhonePe Transaction कैसे देखे और इससे सम्बंधित जानकारी अब भी आप नहीं समझे है तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने PhonePe Transaction से सम्बंधित एक वीडियो बनाया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में हमने आसान भाषा में honepe Transaction Id के बारे में बताया है. 

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे.

PhonePe Transaction Id से सम्बंधित कुछ सवाल जबाव।

  • PhonePe के अंदर जब Transaction करते समय पिन गलत डालते हो तो Transaction फैल हो जाती है ।
  • बैंक में अंदर Low Balance होने पर आप जितना पेमेंट ट्रांसफर करना चाहते लेकिन बैंक बैलेंस कम है तब भी Transaction फैल हो जाती है।
  • बैंक में सर्वर डाउन होने से भी PhonePe के अंदर Transaction फैल हो जाती है।
  • अगर बैंक में कुछ टेक्निकल समस्या चल रहा है तब PhonePe के अंदर Transaction फ़ैल हो जाती है।
  • अगर आपने PhonePe के अंदर पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट पूरी कर ली है तब भी PhonePe के अंदर Transaction फ़ैल हो जाती है।
  • अगर आपने अपने PhonePe को काफी टाइम से Update नहीं किया है तब भी Transaction फ़ैल हो जाती है।
  • अगर PhonePe App के अंदर कुछ टेक्निकल समस्या चल रही है और उस समय आपने PhonePe के द्वारा किसी को पैसा ट्रांसफर किया है तब भी Transaction फ़ैल हो सकती है।
यदि PhonePe में Transaction ID Fail हो जाती है और बैंक से पैसा कट भी जाता है और किसी दूसरे यूजर के पास नहीं पहुंचता है तो यह पैसा रिफंड यूजर के बैंक में ट्रांसफर हो जाता है यह ट्रांसफर यूजर के बैंक में 10 या 20 मिनट में हो जाता है यदि पैसा फिर भी नहीं आये तो यूजर को 24 घटें का इंतजार करना होता है अगर फिर भी 24 घटें पैसा रिफंड नहीं होता है तो यूजर को 3 से 5 बैंक वर्किंग डेज इंतजार करना होता है और इन वर्किंग डेज में पैसा नहीं आये तो यूजर को Transaction Fail वाली डिटेल्स में UTR [Unique Transaction Reference number] लेकर बैंक जाना है और बैंक कर्मचारी को अपनी Transaction Fail वाली Transaction का UTR नंबर देना है UTR से बैंक कर्मचारी आपके पैसा को ट्रेस करेगा की आपका पैसा अभी कहां पर अटका है।
PhonePe में Transaction ID 23 नंबर की होती है PhonePe में Transaction ID के इन 23 नंबर के अंदर कुछ अल्फाबेट शब्द भी होते है तो कुछ नंबर भी होते है इन नंबर और अल्फाबेट शब्दों से मिलकर PhonePe में Transaction ID 23 नंबर की बनती है PhonePe में Transaction ID उदाहरण - T2111121905384556387974
PhonePe के अंदर एक दिन में 1,00,000 [एक लाख रूपये] की Transaction कर सकते है यदि इससे ज्यादा रूपये की Transaction करनी है तो आपको दूसरे दिन का इंतजार करना होगा।
PhonePe के अंदर एक दिन में 10 [दस] Transaction ही कर सकते है अगर इससे ज्यादा करनी है तो आपको दूसरे दिन का इंतजार करना होगा।
अगर आप PhonePe App के द्वारा मोबाइल रिचार्ज करते है तो आपको PhonePe को मोबाइल रिचार्ज Transaction करने पर कुछ चार्ज देना होगा अगर आप PhonePe App के द्वारा 50 रुपये से कम का मोबाइल रिचार्ज करते है तो आपको कोई भी शुल्क PhonePe को नहीं देना होगा अगर आप 50 रुपये से ज्यादा का मोबाइल रिचार्ज का Transaction करते है तो आपको PhonePe को 1 रुपये शुल्क देना होगा और वहीं आप 100 से ज्यादा का मोबाइल रिचार्ज करते है तो आपको 2 रूपये शुल्क देना होगें।
अगर आपको कोई PhonePe की Fake Transaction Id दिखता तो कैसे पता कर सकते है की यह Id Fake है आप हमेश ध्यान रखे PhonePe की Transaction Id की Length 23 डिजिट की होती है जिसमें 1 अल्फाबेट Character Capital में होता है बाकि सब 22 अलग-अलग डिजिट होते है और Transaction Id के शुरुआत में पहला वर्ड अल्फाबेट Character  होता है जो Capital में होता है.
Spread the love

1 thought on “PhonePe Transaction Id क्या है और PhonePe Transaction कैसे देखे?”

Leave a Comment