Pending Transaction Status Cancel PhonePe में हो सकती है?

कुछ लोग जब PhonePe एप्प के द्वारा पेमेंट ट्रांसफर करते है तो पैमेंट ट्रांसक्शन होते समय कभी बैंक प्रॉब्लम, सर्वर प्रॉब्लम जैसी समस्या आ जाती है जिसकी वजह से PhonePe एप्प में ट्रांसक्शन Pending में चली जाती है Successfully नहीं होती है Pending Transaction PhonePe एप्प में ही नहीं बल्कि अन्य एप्प में भी देखने को मिलती है जैसे – Google Pay , Paytm

अगर कोई भी यूजर PhonePe के अंदर Pending Transaction Status Cancel करना चाहता है तो वो नहीं कर सकता है क्योंकि PhonePe एप्प में Pending Transaction Status Cancel करने का अभी तक कोई भी फंक्शन नहीं बना है यह फंक्शन PhonePe एप्प में ही नहीं बल्कि अन्य UPI पेमेंट एप्प में नहीं है जैसे Google Pay , Paytm

इसलिए किसी भी तरह की Pending Status को किसी भी तरह Cancel नहीं किया जा सकता है इसका केवल इंतजार किया जा सकता है 48 घंटे तक 48 घंटे में यह Status चेंज को जाएगी अगर आपने जिसे पैसा भेजा है तो यह Status Sucessfully Show हो जाएगी और यदि पैसा नहीं गया है तो यह Status Failed हो जाएगी बस आपको इंतजार करना होगा

किसी-किसी स्थति में Pending Status 48 घंटे तक नहीं बदलती है इसके लिए आपको 3 या 5 दिन इंतजार भी करना पड़ सकता है यह सभी UPI पेमेंट App में होता है चाहे वो PhonePe एप्प हो, चाहे Google Pay एप्प हो, चाहे Paytm एप्प हो यह सभी एप्प में हो सकता है

अगर किसी भी एप्प में Pending Status Sucessfully या Failed हो जाती है और लेन-देन वालों में से केवल पैसे देने वाले का पैसा कट जाता है और पैसा नहीं पहुंचता है तो घबराने की इसमें कोई बात नहीं बैंक आपको पूरा पैसा रिफंड कर देगी अगर Status Cancel होती है तो और Pending Payment Sucessfully होती है तो पैसा जरूर बैंक में आएगा जिसको आपने भेजा है

Pending Transaction Status को Cancel करने के अभी कोई ऑप्शन मौजूद नहीं है भविष्य में इस समस्या का समाधान निकल सकता है और किसी भी तरह यूजर को Pending Transaction Status को Cancel करने का ऑप्शन मिल सकता है.

Spread the love

Leave a Comment