You are currently viewing वेबसाइट ब्लॉग बनने के बाद गूगल अद्सेंसे अप्लाई कब करे?

वेबसाइट ब्लॉग बनने के बाद गूगल अद्सेंसे अप्लाई कब करे?

जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग बन जाये तो आप तुरंत गूगल अद्सेंसे के लिए अप्लाई नहीं करे क्योंकि गूगल अद्सेंसे टीम जब कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग रिव्यु करती है तो वो वेबसाइट ब्लॉग की Quality कंटेंट एंड ट्रैफिक को ज्यादा प्राथमिकता देती है अगर वेबसाइट पर Quality कंटेंट नहीं डला है तो साइट पर ट्रैफिक कैसे आएगा

जब नये ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग की फील्ड में आते है तो उनको ठीक से पोस्ट लिखना नहीं आती है पोस्ट का वो SEO [Search Engine Optimization] भी नहीं कर पाते है जिसकी वजह से साइट को अच्छा कंटेंट नहीं मिल पाता है और साइट की Quality ख़राब होती है जिसकी वजह से साइट पर ट्रैफिक नहीं आता है

गूगल की पॉलिसी में ऐसा नहीं लिखा है की आप साइट बनाने के बाद गूगल अद्सेंसे अप्लाई इतने दिनों बाद कर सकते है आप चाहे तो जिस दिन आपने साइट बनाई है आप उसी दिन ही गूगल अद्सेंसे अप्लाई कर सकते है लेकिन आपको तुरंत गूगल अद्सेंसे का अप्रूवल नहीं मिलेगा क्योंकि आपके साइट पर ट्रैफिक नहीं है तो ट्रैफिक लाने के लिए आपका अपने साइट पर Quality कंटेंट अपलोड करना होगा SEO की नॉलेज लेनी होगी।

कुछ ब्लॉगर का कहना होता है की कुछ साइट को कुछ ही दिन में गूगल अद्सेंसे अप्रूवल मिल जाता है तो हमें क्यों नहीं मिलता है तो इस बारे में हम आपको बता दे की अगर साइट पर थोड़ा बहुत आर्गेनिक ट्रैफिक तो गूगल अद्सेंसे टीम तुरंत उस साइट को अद्सेंसे अप्रूवल दे देता है चाहे साइट पर कितनी भी पोस्ट/आर्टिकल हो

अगर आपकी साइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक उसी दिन आ जाता है जिस दिन आपका ब्लॉग बना है तो आप उसी दिन गूगल अद्सेंसे अप्लाई करके अप्रूवल ले सकते है क्योंकि आर्गेनिक ट्रैफिक को गूगल अद्सेंसे टीम ज्यादा प्राथमिका देती है अद्सेंसे अप्रूवल के लिए.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has One Comment

Leave a Reply