You are currently viewing Google Adsense Apply कब करना चाहिए ऐसा कौनसा टाइम है?

Google Adsense Apply कब करना चाहिए ऐसा कौनसा टाइम है?

दोस्तों हर ब्लॉगर के मन में एक ही सवाल चलता रहता है जब वो अपना नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाता है और पूछता है की Blog के लिए Google Adsense Apply कब करना चाहिए ऐसा कौनसा टाइम है जब हम अपने Blog के लिए Adsense Apply तो अप्रूवल आसानी से मिल जाये तो आइये फिर जानते है

दोस्तों Google Adsense Apply करने के लिए Google Adsense ने कोई भी तारीख फिक्स नहीं की है की आप Google Adsense Apply इस तारीख को कर सकते ही Google Adsense Apply आप वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के एक दिन बाद भी कर सकते है Google Adsense की पॉलिसी में ऐसा कोई भी दिन या तारीख नहीं दी गई है जिस दिन आप Google Adsense Apply कर सकते है आप अपनी मनमर्जी कभी भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Google Adsense Apply कर सकते है

कुछ यूजर का कहना होता है की मेरे ब्लॉग पर 30 से 40 पोस्ट लिख चुकी है अब में क्या Google Adsense Apply कर सकता है तो दोस्तों Google Adsense अपनी पॉलिसी में यह भी जिक्र नहीं किया है की आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर इतनी पोस्ट/आर्टिकल लिख जाये तो आप Google Adsense Apply कर सकते है आप कितनी भी पोस्ट/आर्टिकल लिखने पर Google Adsense Apply कर सकते है इसमें पोस्ट/आर्टिकल का झंझट नहि है

तो इसमें हमारा मानना है की आपको Google Adsense Apply तभी करना चाहिए जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आर्गेनिक 100 + विजिटर ट्रैफिक आ रहा हो जब तक आपके ब्लॉग पर थोड़ा-बहुत आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं आएगा तब तक आपको Google Adsense अप्रूवल मिलने का बहुत कम चांस होते है क्योंकि Google Adsense वेबसाइट या ब्लॉग के आर्गेनिक ज्यादा प्राथमिकता देता है

अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है और आपको किस्मत से Google Adsense अप्रूवल भी मिल गया तो Google Adsense आपके किसी भी काम का नहीं है और यह समस्या और पैदा करेगा क्योंकि जब आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं है

और Google Adsense के एड्स आपके साइट पर चल रहे है और उस पर काफी क्लिक आ जाते है तो CTR का झंजट भी आपको देखने को मिलेगा फिर आपको अपनी साइट से एड्स हटाने पड़ सकते है क्योंकि Google Adsense का CTR ज्यादा होने से Google Adsense Team को इनवैलिड एक्टिविटी का सिग्नल जाता है जो आपके Google Adsense अकाउंट के लिए ठीक नहीं है

अगर आपके साइट पर अच्छा-खासा आर्गेनिक ट्रैफिक आ रहा है और आपकी साइट पर पोस्ट/आर्टिकल 2 या 3 है तो आपको इतनी कम पोस्ट/आर्टिकल पर भी Google Adsense अप्रूवल मिल जायेगा क्योंकि Google Adsense टीम साइट के ट्रैफिक और क्वालिटी को देखती है उस साइट में कितने आर्टिकल/पोस्ट लिखे है यह नहीं देखती है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply