UTR नंबर क्या होता है Google Pay PhonePe App में UTR नंबर कैसे देखे तो फिर आइये जानते है-What is UTR number, how to see UTR number in Google Pay PhonePe App, then let’s know?
दोस्तों आज के समय लेन-देन करने के लिए बहुत से यूजर Google Pay या PhonePe App का यूज़ करते है यूजर छोटी से लेकर बड़ी तक की अमाउंट का लेन-देन रोज इन App के द्वारा करते है लेकिन कभी-कभी लेन-देन करते समय Google Pay PhonePe App के अंदर ट्रांसक्शन फ़ैल हो जाती है जब यूजर की ट्रांसक्शन फैल होती है तो उसका पैसा इन App के द्वारा बैंक से पैसा कट जाता है और जिसे पैसा भेजा गया था उसको पैसा नहीं मिलता है तो यूजर इस समस्या को समाधान करने के लिए अपनी पास की बैंक में जाता है तो बैंक के कर्मचारी उससे ट्रांसक्शन फैल होनी वाली ट्रांसक्शन का एक UTR नंबर मांगती है तो यूजर को इस UTR नंबर की जानकारी नहीं होती है उसके मन में सवाल चलता है आखिर UTR नंबर क्या होता है यह हमको कहां मिलता है इसे हम कैसे निकाल सकते है Google Pay PhonePe App के अंदर तो आइये जानते है पहले UTR के बारे में की UTR नंबर क्या होता है ?
UTR का पूरा नाम [Unique Transaction Reference number] है UTR नंबर वो नंबर होता है जो यूजर की लेन-देन की पहचान करता है की लेनदेन किन यूजर के बीच हुआ कितने बजे लेन-देन हुआ कौनसी तारीख थी लेन-देन की , लेन-देन का स्टेटस क्या है क्या लेन-देन पूरी हुई है या पेंडिंग है ऐसी तमाम जानकारी इस UTR नंबर से पता लगाई जा सकती है इसलिए हर बैंक लेन-देन का व्यौरा निकालने के लिए ग्राहक से उसके ट्रांसक्शन की UTR नंबर मांगता है जिससे वो ट्रांसक्शन से सम्बंधित पूरी जानकारी को ट्रेस करके अपने ग्राहक को दे सके क्या पैसा पूरी तरह से ग्राहक के पास पहुंच गया
या कहीं पर अटका है यदि कहीं पैसा अटका है तो वो कब तक पैसा रिफंड होगा ऐसी तमाम जानकारी बैंक कर्मचारी अपने ग्राहक को देता है जब ग्राहक UPI , NEFT , RTGS जैसी सुविधयों से किसी को पैसा भेजता है तब इस ट्रांसक्शन का एक UTR नंबर Generate होता है जो एक ही होता है।
PhonePe में UTR नंबर कैसे देखे?
PhonePe में UTR नंबर देखने के लिए सबसे पहले आप मोबाइल फ़ोन में PhonePe App ओपन करे।

PhonePe App ओपन होने के बाद पिन डालकर उसके अंदर लॉगिन हो जाये।
लॉगिन होने के बाद नीचे “History” ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

“History” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तमाम ट्रांसक्शन दिख जाएगी जो आपने PhonePe के अंदर की है इन्ही ट्रांसक्शन में आप उस ट्रांसक्शन पर क्लिक करे जिस ट्रांसक्शन की आपको UTR नंबर निकालना है.

ट्रांसक्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे “Debited to” के नीचे UTR नंबर दिख जायेगा यह UTR नंबर ही बैंक के द्वारा किसी भी ट्रांसक्शन को ट्रेस करने लिए अपने ग्राहक से मांगता है.

Google Pay में UTR नंबर कैसे देखे?
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Google Pay ओपन करे।

Google Pay ओपन होने के बाद पिन डालकर उसमें लॉगिन हो जाये।
लॉगिन होने के बाद नीचे स्क्रोल करे आपको History ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

“History” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी ट्रांसक्शन आ जाएगीं यह वो ट्रांसक्शन है जो आपने Google Pay में की है आप किस ट्रांसक्शन की UTR नंबर निकालना चाहते है उस पर क्लिक करे।

ट्रांसक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ट्रांसक्शन की पूरी डिटेल्स आ जाएगी यहां आपको “Transaction” ID दिखाई देगी यही Transaction ID ही Google Pay में UTR नंबर होती है Google Pay में ट्रांसक्शन करते समय कोई भी UTR Generate नहीं होता है Google Pay में “Transaction” ID को ही UTR नंबर माना जाता है।

UTR नंबर से सम्बंधित कुछ सवाल-जवाब
UTR नंबर क्या होता है
तो यह थी जानकारी UTR नंबर क्या होता है Google Pay PhonePe App में UTR नंबर कैसे देखे यह आप समझ ही गए होगें हमने कुछ वीडियो के लिंक भी डाले है UTR नंबर देखने से सम्बंधित आप उन वीडियो को देखकर भी UTR से सम्बंधित जानकारी ले सकते है.
- Google Pay में Rewards क्या है Rewards कैसे देखे कैसे यूज़ करे?
- Google Pay में Name Change कैसे करे क्या है तरीका Name Change करने का?
- PhonePe Bank Account Delete Remove कैसे करे इसका तरीका क्या है ?

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।