Sparse infectors virus क्या है कैसे बचे इससे?

Sparse infectors virus क्या है?

Sparse infectors virus एक अलग ही प्रकार का कंप्यूटर वायरस होता है जिसकी पहचान करना काफी मुश्किल भरा होता है यह वायरस कंप्यूटर की फाइल्स को वायरस से संकर्मित करने के लिए अलग ही ढंग का तरीका अपनाता है जिसे कंप्यूटर में इनस्टॉल एंटीवायरस भी पकड़ नहीं सकता है और ना ही पहचान पाता

आपने देखा होगा की सामान्य वायरस जब कंप्यूटर में फैलता है तो हर कंप्यूटर फाइल को वायरस से संकर्मित करता है और पहचान में भी आता है लेकिन Sparse infectors virus ऐसा नहीं करता है यह केवल सिस्टम की फाइल की ही कुछ सिलेक्टेड फाइल को ही संकर्मित करता है और अपनी पहचान छुपाकर लम्बे समय तक सिस्टम में रहता है यह बहुत अलग तरीके से काम करता है यह सिस्टम के हर बार फाइल को वायरस से संकर्मित करने के लिए अपने आपको पूरी तरह से कॉपी नहीं करते है बल्कि एक छोटा सा कोड इंजेक्ट करते है ये कोड बाकि वायरस कोड को कहीं और छिपाकर रखता है जैसे की किसी दूसरी फाइल में

यह वायरस काफी तेजी से सिस्टम में फैलते है और स्पेस भी बहुत कम लेते है और इसी कम स्पेस में काफी कंप्यूटर फाइलों को संकर्मित करते है.

Sparse infectors virus कैसे बचे?

  • अपने सिस्टम में एक अच्छा पेड प्रीमियम वाला एंटीवायरस इनस्टॉल करे.
  • सिस्टम को हर बार स्कैन करे जब कंप्यूटर यूजर इंटरनेट से फाइल या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करता है.
  • अज्ञात या अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करे कोई अगर पहचान का लिंक है तभी उस पर क्लिक करे.
  • इंटरनेट पर पॉपुलर और अच्छी वेबसाइट से ही सॉफ्टवेयर फाइल फोल्डर डाउनलोड करे.
  • अपने सिस्टम को हमेशा अपडेट रखे.
  • अपने सिस्टम का विंडोज फ़ायरवॉल हमेशा चालू रखे.
Spread the love

Leave a Comment