कंप्यूटर में कौनसे कौनसे Software Install है कैसे देखते है?

कंप्यूटर में कौनसे कौनसे Software Install है कैसे देखते है यह देखने की जरुरत हमें क्यों पड़ती है ?

पहले बात करते है कंप्यूटरमें कौनसे कौनसे Software Install है कैसे देखते है ?

👉 सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर कण्ट्रोल पैनल ओपन करना है। 

👉 कण्ट्रोल पैनल में आपको Program & Feature Icon  दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे। 

👉 Program & Feature Icon पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ Software की लिस्ट दिखाई देगी यह सॉफ्टवेयर वो सॉफ्टवेयर है जो  कंप्यूटर लैपटॉप में पूरी तरह से इनस्टॉल है  जिन्हें आप अपने सिस्टम के अंदर उपयोग करते है Program & Feature Icon में आपको  Application सॉफ्टवेयर , System Software  सभी देखने को मिलेगें।

नीचे दिए वीडियो में हमने कंप्यूटर में कौनसे कौनसे Software Install है यह देखने की प्रोसेस बताई है आप वीडियो के द्वारा भी अपने सिस्टम में इनस्टॉल सॉफ्टवेयर देख सकते है। 

कंप्यूटर या लैपटॉप में कौनसे कौनसे Software Install है आखिर हमें क्यों देखने की जरुरत पड़ती है?

  • अगर आपका कंप्यूटर लैपटॉप हैंग हो रहा है तो आप चेक करे गलती से कोई फालतू सॉफ्टवेयर इनस्टॉल तो नहीं हो गया। 
  • अगर आपको  सिस्टम से कोई सॉफ्टवेयर Uninstall करना है तो इसकी जरुरत पड़ती है.
  • अगर कंप्यूटर की C-Drive ज्यादा भर गई है जिसके अंदर सिस्टम फाइल्स है तो आपको किसी अनावश्यक Software डिलीट करने के लिए इसकी जरुरत पड़ती है। 
Spread the love

Leave a Comment