Post Page & Site Meta Description WordPress में क्या है कैसे डाले या बदले?

कुछ वर्डप्रेस यूजर अपने वर्डप्रेस साइट में पेज की मेटा डिस्क्रिप्शन, पोस्ट की मेटा डिस्क्रिप्शन, साइट की मेटा डिस्क्रिप्शन बदलना चाहते है लेकिन उनको वर्डप्रेस में पेज, पोस्ट, साइट की डिस्क्रिप्शन बदलना नहीं आता है और ना ही उनको इसकी सेटिंग मिलती है तो ऐसे वर्डप्रेस यूजर को हम बतायेगें की वर्डप्रेस साइट में पेज, पोस्ट, साइट में डिस्क्रिप्शन कैसे डाले या चेंज करे?

साइट मेटा डिस्क्रिप्शन क्या है?

साइट मेटा डिस्क्रिप्शन उसे कहते है जो पूरी वर्डप्रेस साइट के बारे में संक्षेप में बताती है जैसे वेबसाइट क्या है वेबसाइट के अंदर किस केटेगरी का कंटेंट डाला जाता है इस तरह की जानकारी साइट डिस्क्रिप्शन में लिखी जाती है साइट मेटा डिस्क्रिप्शन में केवल साइट के बारे में ही लिखे यह आप 160-165 शब्दों तक लिख सकते है.

पेज मेटा डिस्क्रिप्शन क्या है?

जब आप वर्डप्रेस साइट में अबाउट पेज, टर्म एंड कंडीशन पेज, प्राइवेसी पेज बनायेगें तो उसके बारे में छोटी से डिस्क्रिप्शन भी लिखनी होती है जैसे पेज क्या है और यह किस बारे में है इसके अंदर क्या बताया गया है तो वर्डप्रेस साइट में पेज की भी अलग से मेटा डिस्क्रिप्शन लिखनी होती है इसमें केवल पेज की बारे ही लिखे और किसी भी तरह की अन्य जानकारी ना जोड़े आप 150 से लेकर 160 शब्दों तक डिस्क्रिप्शन लिख सकते है.

पोस्ट मेटा डिस्क्रिप्शन

जब हम वर्डप्रेस साइट में पोस्ट या आर्टिकल लिखते है तो पोस्ट लिखने के बाद हमें पोस्ट की डिस्क्रिप्शन भी लिखनी होती है जो यह बताती है पोस्ट या आर्टिकल किस बारे में है इसके अंदर किस टॉपिक के बारे में जानकारी है यूजर को हर पोस्ट की डिस्क्रिप्शन लिखना जरुरी है इसके अंदर वही सटीक जानकारी लिखे जो पूरी तरह से पोस्ट से सम्बंधित है आप 155 से लेकर 160 तक पोस्ट मेटा डिस्क्रिप्शन लिख सकते है.

SEO की नजरिये से हर वर्डप्रेस यूजर को अपने साइट के अंदर पोस्ट मेटा डिस्क्रिप्शन, पेज मेटा डिस्क्रिप्शन, साइट मेटा डिस्क्रिप्शन लिखना जरुरी है यह डिस्क्रिप्शन यूजर को संक्षेप में बताती है की कंटेंट किस बारे है.

Post Page & Site Meta Description WordPress में कैसे बदले कहां मिलती है सेटिंग इसके लिए आपको नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेनी होगी क्योंकि इस तरह की जानकारी शब्दों में बताना संभव नहीं है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply