वर्डप्रेस पर होम पेज कैसे चेंज करे कहां मिलती है सेटिंग जाने?

कुछ वर्डप्रेस यूजर अपने वर्डप्रेस साइट के होम पेज को बदलना चाहते है लेकिन उनको साइट का होम पेज बदलना नहीं आता है क्योंकि उनको सेटिंग नहीं मिल पाती है वर्डप्रेस के अंदर साइट के होम पेज चेंज करने की तो इसकी बात को ध्यान में रखते हुए ऐसे वर्डप्रेस यूजर को हम बतायेगें की वर्डप्रेस पर होम पेज कैसे चेंज करे कर क्यों करे कहां मिलती है सेटिंग तो आइये जानते है?

सबसे पहले बात करते है वर्डप्रेस पर होम पेज चेंज क्यों करते है ?

कुछ यूजर वर्डप्रेस के अंदर पेज डिज़ाइन करते है यह डिज़ाइन वो एलेमेंटर प्लगइन के द्वारा करते है वो अपने पेज को काफी कस्टमाइज करते है उसका अच्छा लुक बनाते है अच्छे इफ़ेक्ट डालते है अच्छा कंटेंट सेट करते है तो वो वर्डप्रेस यूजर अपने डिफ़ॉल्ट होम पेज को वर्डप्रेस साइट के अंदर बदलना चाहते जिससे विजिटर उनकी साइट पर आये तो उनको साइट पर हमारे उनके सेट किया गया होम पेज Show हो.

वर्डप्रेस पर होम पेज चेंज करे?

स्टेप 1 – सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये और फिर लेफ्ट साईट में आपको Setting ऑप्शन मिलेगा आप माउस का कर्सर उस पर ले जाये और फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगें इन्हीं ऑप्शन में आपको Readingऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे

स्टेप 2- Reading ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आयेगा जहां आपको Your homepage displays ऑप्शन मिलेगा वहां पर आपको A Static Page  (select below) उस रेडियो बटन पर क्लिक करे और फिर Homepage में उस पेज को सेलेक्ट कर जिस पेज को आप अपने वर्डप्रेस साइट में Show करवाना चाहते है

स्टेप 3 – पेज सेट होने के बाद नीचे आये पेज के और फिर Save Changes ऑप्शन पर क्लिक करे Save Changes ऑप्शन क्लिक करते ही आपके वर्डप्रेस साइट का होम पेज चेंज हो जायेगा आपने जो होम पेज सेट किया है सेटिंग में आप रिफ्रेश करेगें साइट को वो आपको देखने लगेगा।

वर्डप्रेस पर होम पेज कैसे चेंज करे कहां मिलती है सेटिंग इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply