WordPress Category Website Blog में कैसे बनाये?

WordPress Category Website Blog में कैसे बनाये क्या है तरीका कौनसा फंक्शन उपयोग करे WordPress में कहां मिलते है WordPress में Category बनाने का फंक्शन फीचर तो आइये जानते है?

WordPress Category Website Blog में क्यों बनाते?

जब हम साइट के अंदर कोई आर्टिकल या पोस्ट लिखते है तो उस पोस्ट को साइट के मेनूबार में जोड़ने के लिए Category बनाई जाती है Category के अंदर आप कितनी भी पोस्ट टैग कर सकते है जिससे कोई भी विजिटर आता है साइट पर तो वो साइट की Category पर क्लिक करके उस Category से रिलेटेड सभी पोस्ट को आसानी से पढ़ सकता है

अगर आप चाहते है की मुझे बिना Category के साइट का मेनूबार बनाना है तो आप ऐसा कर सकते है आप साइट के अंदर मेनूबार में Category ना जोड़कर आप Page जोड़कर मेनूबार डिज़ाइन कर सकते है।

वर्डप्रेस के अंदर एक Category का एक विजेट भी मौजूद है जिसका उपयोग करके आप साइट के होम पेज के साइडबार और फूटरबार में Category इन्सर्ट करा सकते है.

WordPress Category में कोई पैराग्राफ लिखा जा सकता है क्या?

नहीं आप WordPress Category के अंदर किसी भी प्रकार का कोई भी टेक्स्ट टाइप नहीं कर सकते है और ना ही कोई पैराग्राफ लिख सकते है WordPress Category Website Blog में केवल पोस्ट टैग करने के लिए उपयोग की जाती है आप Page के अंदर कोई भी टेक्स्ट या पैराग्राफ लिख सकते है लेकिन Category में नहीं लिख सकते है.

WordPress Website Blog में आप कितनी भी Category बना सकते है और कितनी भी Category को साइट के मेनूबार में भी जोड़ सकते है.

WordPress के अंदर Category डिलीट और रीनेम करने के फंक्शन फीचर मौजूद है आप जब चाहे किसी भी Category को डिलीट एंड रीनेम कर सकते है.

WordPress Category Website Blog कैसे बनाये?

स्टेप – सबसे आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये आई डी पासवर्ड ड़ालकर।

स्टेप – वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपके सामने वर्डप्रेस के लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस से रिलेटेड सेटिंग फंक्शन फीचर मिलेगें आपको Posts पर अपने माउस का कर्सर ले जाना है और फिर आपके सामने Category फंक्शन आएगा आप उस पर क्लिक करे.

स्टेप – Category फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके सामने Add New Category बनाने के ऑप्शन आयेगें आपको Add New Category में एक Category बनानी है इसके अंदर आपको ब्लँक फॉर्म को भरना है जैसे –

Name – इस ऑप्शन में आपको उस नाम को डालना है जिस नाम से आपको साइट में Category बनाने है.

Slug – इस ऑप्शन में आपको Category का यूआरएल नाम डालना है.

Parent Category – ऑप्शन में आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करे।

Description – में आपको Category की जो भी डिस्क्रिप्शन डालनी है वो डाले।

और फिर Add New Category ब्लू कलर के बटन पर क्लिक करे Add New Category पर क्लिक करने के बाद आपकी साइट के अंदर एक Category बन जाएगी।

तो इस तरह हम WordPress Category Website Blog में बनाते है.

WordPress Category Website Blog में कैसे बनाये इससे सम्बंधित जानकारी के हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को भी हेल्प ले सकते है WordPress में Category बनाने से के लिए.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply