Contents
दोस्तों हर नये ब्लॉगर के मन में एक ही सवाल चलता रहता है की वो अपने ब्लॉग Post के अंदर Focus Keyword कितनी बार यूज़ करे जिससे उनकी पोस्ट गूगल में जल्दी से जल्दी रैंक हो जाये तो फिर आइये जानते है इसके बारे?
दोस्तों हर ब्लॉगर को अपनी ब्लॉग पोस्ट के अंदर Focus Keyword उतनी बार ही यूज़ करना चाहिए जितनी बार पोस्ट के अंदर Focus Keyword की जरुरत हो आप बेवजह पोस्ट के अंदर Focus Keyword यूज़ करेगें तो इसका कोई फायदा नहीं है
क्योंकि गूगल यह समझता है की आपकी पोस्ट के अंदर कहाँ-कहाँ वास्तव में Focus Keyword यूज़ करने की जरुरत है अगर आप Focus Keyword अपने मनमुताबिक पोस्ट के अंदर डालते है तो गूगल इसे स्पैम समझता है और ब्लॉग के विजिटर को पोस्ट पढ़ने पर Focus Keyword के शब्द अचानक आ जाये तो वो समझ नहीं पाता है आखिर यह लाइन/वाक्य क्या है.
Focus Keyword में Keyword Density को समझे?
बहुत से ब्लॉगर मानना है की अगर हम अपनी पोस्ट के अंदर ज्यादा से ज्यादा Focus Keyword यूज़ नहीं करगें तो पोस्ट के SEO [SEARCH ENGINE OPTIMIZATION] के अंतर्गत आने वाली Keyword Density का % परसेंट नहीं बढ़ेगा और पोस्ट की Keyword Density 0 % परसेंट ही रहेगी
तो हम आपको बता दे की गूगल ने कभी यह नहीं कहा की आप अपने पोस्ट की Keyword Density का परसेंट % इतना रखेगें तभी में आपको ब्लॉग पोस्ट को अच्छी पोजीशन पर रैंक करूँगा दोस्तों गूगल हमेशा क्वालिटी कंटेंट
और विजिटर के इंटरेस्ट के हिसाब से हर ब्लॉग पोस्ट को अपनी सर्च इंजन की टॉप रैंकिंग में रैंक देता है गूगल पोस्ट के Focus Keyword को ध्यान में रखकर कभी भी पोस्ट को रैंक नहीं कराता अगर पोस्ट अच्छी है पोस्ट अपनी क्वालिटी को दर्शाती है तो गूगल पोस्ट को अनिवार्य रूप से अच्छी पोजीशन पर रैंक कराता है।
Focus Keyword का पोस्ट के अंदर क्या रोल होता है?
जब पोस्ट लिखते है तो पोस्ट किसके बारे में है उसका एक Focus Keyword जरूर बनाना पड़ता है जिससे गूगल को यह समझ आये की पोस्ट के अंदर Focus Keyword यह है जब भी गूगल सर्च इंजन पर कोई भी विजिटर इस कीवर्ड या इससे मिलते-जुलते Keyword सर्च करेगा तो मैं इस पोस्ट को उस Keyword के आधार पर रैंक करा सकूँ
दोस्तों जब गूगल पोस्ट को Keyword के आधार पर रैंक कराता है तो इस रैंक में आपकी पोस्ट को कोई भी पोजीशन पर रैंक मिलेगी जिस ब्लॉग का उस Keyword से रिलेटेड अच्छा क्वालिटी आर्टिकल/पोस्ट है तो गूगल उसे है अपनी टॉप रैंकिंग में शामिल करेगा अगर आपकी पोस्ट क्वालिटी की है तो संभव है की आपकी पोस्ट को जरूरर गूगल की अच्छी पोजीशन पर रैंक मिलेगी.
हम अपने ब्लॉग्गिंग करियर के हिसाब से बताये तो Focus Keyword आप वहीं यूज़ करे पोस्ट के अंदर जहां उसकी जरुरत है Focus Keyword आर्टिकल का मैन Keyword है जो केवल गूगल को सिग्नल देने के लिए यूज़ करें की हमारी पोस्ट इस Keyword से सम्बंधित है जो कोई भी इस Keyword को सर्च करे तो आप हमारे इस Keyword के आधार पर विजिटर को Show करे.