Contents
सबसे पहले बात करते है कि Phonepe Wallet में रुपये डालने की जरुरत क्या है और इसका फायदा क्या है ?
जब आप किसी छोटी-मोटी दुकान से कुछ खरीदते हो तो आप उसको पेमेंट देने के लिए Phonepe App का उपयोग करते है तो यहां पर जब आप Phonepe App के द्वारा पेमेंट करते हो तो उस स्थति में बार-बार अपने Phonepe App के जुड़े बैंक अकाउंट से पेमेंट करते है
तो इस चीज से बचने के लिए आप Phonepe App के Wallet में एक छोटा Amount रख सकते है जब भी आप किसी को पेमेंट करना चाहते है तो Phonepe App के इस Wallet के द्वारा कर सकते है और आप बार-बार बैंक से पैसा ट्रांसफर करने से बच सकते है
Phonepe Wallet में आप अपनी मर्जी का जितना अमाउंट रखना चाहते है वो रख सकते है जब आपको Phonepe के अंदर कोई Reward मिलता है और वो Reward में छोटा-मोटा अमाउंट होता है तो वो भी अमाउंट Phonepe App आपके Phonepe Wallet में डाल देता है।
अब बात करते है कि Phonepe Wallet में कैसे रुपये डालते है ?
Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Phonepe App Open किजिये।
Step 2 – Phonepe App Open होने के बाद नीचे दिये “My Money” ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 3 -“My Money” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको इसके अंदर “Phonepe Wallet” ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।
Step 4 – “Phonepe Wallet” ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ अमाउंट दिखेगा वो आपके “Phonepe Wallet” का अमाउंट है अगर आपको और “Phonepe Wallet” में पैसा डालना है तो आप “Enter Amount” में पैसा डाले और नीचे दिये “Top Up Wallet” ऑप्शन पर क्लिक करे आप जैसे ही क्लिक करते है तो आपसे “Phonepe App पिन पूछेगा आप Pin जैसे ही डालते है आपके “Phonepe Wallet” में पैसा डल जायेगा।
दोस्तों Phonepe Wallet में कैसे रुपये डालते है यह जानकारी अगर आप अभी भी नहीं समझे तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Phonepe Wallet में पैसा डालने से सम्बंधित जानकारी का एक वीडियो बना दिया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे
thanks for this knowledge
Most Welcome…………..