You are currently viewing Phonepe के अंदर पैसा Transfer कैसे करते है | Transfer Money In PhonePe

Phonepe के अंदर पैसा Transfer कैसे करते है | Transfer Money In PhonePe

  • Post category:PhonePe
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:8 mins read
  • Post author:
  • Post published:November 18, 2020

Phonepe के अंदर पैसा Transfer तीन तरीकों से किया जा सकता है –

  • पहला बैंक के अंदर पैसा Transfer किया जा सकता है।
  • दूसरा QR CODE के द्वारा पैस Transfer किया जा सकता है। 
  • तीसरा मोबाइल नंबर के द्वारा पैसा Transfer किया जा सकता है ।

आइये जानते Phonepe के अंदर पैसा Transfer करने की तीनों Process के बारे में। 

पहला बैंक के अंदर पैसा कैसे Transfer किया जाता है?

Phonepe के अंदर किसी व्यक्ति के BANK ACCOUNT में पैसा Transfer करने के लिए आपके पास उसका पूरी बैंक डिटेल्स होनी चाहिये जैसे – बैंक अकाउंट नंबर, बैंक IFSC कोड , और होल्डर नाम,

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Phonepe App ओपन किजिये ?

Phonepe

Phonepe App ओपन करने के बाद अब आपके सामने Phonepe App के सभी Options दिखाई देगें अब आपको इसके अंदर “ To Account ” Option पर क्लिक करना है आप जैसी ही क्लिक करेगें तो आपके सामान एक पेज आपने होगा.

Phonepe Guide 3

इस पेज के अंदर वो सभी BANK ACCOUNT दिखाई देगें जिनमें आपके Phonepe App के द्वारा पैसा ट्रांसफर किया गया है आपको नया पैसा Transfer करने के लिए “ADD RECIPIENT BANK ACCOUNT ” OPTION पर क्लिक करे.

Phonepe के अंदर पैसा Transfer कैसे करते है

ADD RECIPIENT BANK ACCOUNT ” OPTION पर क्लिक करने के बाद आप आपके सामने इंडिया की सभी बैंक आ जायेंगी अब  उस बैंक को सेलेक्ट करे जिसके अंदर पैसा Transfer करना है।

Phonepe

बैंक को सेलेक्ट करने के बाद इसके अंदर उस व्यक्ति की डिटेल्स भरे जिसको पैसा Transfer करना है –

  1. Account Number  – इसके अंदर बैंक अकाउंट नंबर डाले।
  2. Confirm Account Number – इसके अंदर बैंक अकाउंट नंबर फिर से डाले।
  3. IFSC Code – इसके अंदर बैंक अकाउंट का IFSC Code डाले.
  4. Account Holder Name – इसके अंदर बैंक अकाउंट के मालिक का नाम डाले।
Phonepe के अंदर पैसा Transfer कैसे करते है

सभी जानकारी भरने के बाद आप नीचे दिये “Confirm” पर क्लिक करे आप जैसे ही क्लिक करते है तो आपका अकाउंट Add हो जायेगा।

Phonepe के अंदर पैसा Transfer कैसे करते है

Add होने के बाद आप “कितना पैसा भेजना चाहते है उसकी रकम डाले और Send पर क्लिक करे और अपनी UPI Pin डाले UPI Pin डालने के बाद आपका पैसा बैंक के अंदर Transfer  Automatic हो जायेगा।

QR CODE के द्वारा पैस Transfer कैसे किया जाता है?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Phonepe आपने किजिये।

Phonepe ओपन करने के बाद आपके सामने सभी Option दिखाई देगें आपको इसके अंदर TOP पर “QR CODE” Icon दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे .

और जिसे पैसा Transfer करने चाहते है उसका “QR CODE” Scan करे और “QR CODE” Scan करने के बाद आप रकम डाले जितनी आपको भेजनी उसका बाद “Send” पर क्लिक करे और UPI Pin डाले UPI Pin डालने के बाद आपका पैसा “QR CODE” के द्वारा Transfer हो जायेगा।

phonepe qr code transfer money paisa

मोबाइल नंबर  के द्वारा पैसा Transfer कैसे किया जाता है?

मोबाइल नंबर  के द्वारा पैसा Transfer करने के लिए इन Step का उपयोग करे ?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Phonepe App ओपन किजिये

Phonepe App ओपन करने के बाद “To Contact” Option पर क्लिक करे आप जैसे “To Contact” पर क्लिक करते है.

Phonepe के अंदर पैसा Transfer कैसे करते

तो आपके सामने सभी “Contact” आ जायेगें आप उस “Contact” को सेलेक्ट करे जिसको पैसा Transfer करना है Contact” सेलेक्ट करने के बाद UPI Pin डाले UPI Pin डालने के बाद “Contact” के द्वारा पैसा Transfer हो जायेगा।

phonepe transfer paisa mobile number
phonepe transfer paisa mobile number

दोस्तों Phonepe के अंदर पैसा Transfer कैसे करते है बैंक के अंदर यदि आप शब्दों में नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो बनाया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में हमने आसान भाषा में बैंक के अंदर Phonepe के द्वारा पैस Transfer करना सीखाया है

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे.

Phonepe Transaction Id क्या है और Phonepe Transaction कैसे देखे ?
Google का मतलब क्या होता है और Google का अर्थ क्या है जाने हिंदी में ?
Download – Phonepe App
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply