PhonePe में कितनी Bank Add कर सकते है और कैसे करे?

कुछ PhonePe यूजर PhonePe के अंदर एक से ज्यादा बैंक ऐड करना चाहते है तो ऐसा हो सकता है क्या हम एक से ज्यादा बैंक PhonePe एप्प के अंदर ऐड कर सकते है तो हम आपको बतायेगें की PhonePe में कितनी Bank Add कर सकते है और कैसे करे तो आइये जानते है?

दोस्तों हमने PhonePe के अंदर एक नहीं दो नहीं तीन-तीन बैंक ऐड की है और उन बैंक में उपयोग भी किया है तो आप PhonePe के अंदर मल्टीप्ल बैंक ऐड कर सकते है और उसका उपयोग भी कर सकते है आप जिस बैंक से ट्रांसक्शन करना है ट्रांसक्शन कर सकते है जिस बैंक में पैसा मंगवाना चाहते है पैसा मंगवा भी सकते है बस PhonePe के अंदर आपकी बैंक ऐड होनी चाहिए

PhonePe में मल्टीप्ल बैंक ऐड होने से PhonePe App चार्ज मांगता है अलग से क्या?

नहीं PhonePe अपने यूजर से एक से ज्यादा बैंक Add होने पर कोई भी चार्ज नहीं मांगता है आप फ्री में मल्टीप्ल बैंक ऐड कर सकते है PhonePe एप्प के अंदर और उसका उपयोग भी कर सकते है आपको कोई भी पैसा देने की जरुरत नहीं है PhonePe एप्प को.

PhonePe में मल्टीप्ल बैंक ऐड कैसे ऐड करे

Step 1- आपको सबसे पहले PhonePe एप्प में लॉगिन हो जाना है.

Step 1- PhonePe एप्प में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में टॉप की और प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है.

Step 1- प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद एक पेज आयेगा जहां आपको प्रोफाइल के नीचे बैंक ऐड करने का फीचर मिल जायेगा आप उस पर क्लिक करे और Bank ऐड करे.

Step 1- आप एक-एक करके मल्टीप्ल बैंक ऐड कर सकते है PhonePe में के अंदर आपको जितनी बैंक यूज़ करनी है PhonePe एप्प के अंदर आप उतनी बैंक एक-एक करके जोड़े।

PhonePe में कितनी Bank Add कर सकते है और कैसे करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की भी हेल्प लेकर इससे सम्बंधित और भी जानकारी ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment