साइट पर कौनसा SEO प्लगइन यूज़ हुआ है कैसे पता करे?

कुछ वर्डप्रेस यूजर जब किसी साइट की पोस्ट रैंक हुए देखते है तो वो जानना चाहते है की उस साइट में कौनसा SEO [Search Engine Optimization] प्लगइन इनस्टॉल हुआ है लेकिन उनको यह जानकारी नहीं मिलती है क्योंकि किसी भी साइट में यह दिखाई नहीं देता है

की इस साइट में SEO प्लगइन कौनसा यूज़ है तो यह जानने के लिए वर्डप्रेस यूजर उस साइट के मालिक से कांटेक्ट करता है लेकिन साइट का मालिंक भी यह जानकारी उसको नहीं देता है की हमने इस पोस्ट को रैंक किस SEO प्लगइन द्वारा की है तो हम आपको बतायेगें की साइट पर कौनसा SEO प्लगइन यूज़ हुआ है कैसे पता करे?

दोस्तों ऐसा कोई फंक्शन नहीं है वर्डप्रेस के अंदर जिसके द्वारा आप किसी भी साइट में उपयोग SEO प्लगइन का नाम जान सकते है हम आपको एक टिप्स-ट्रिक्स दे रहे है आप उसका उपयोग करेगें तो आपके सामने उस SEO प्लगइन का नाम आ जायेगा

स्टेप 1 – सबसे पहले उस साइट को ओपन करे जिस साइट का आप SEO प्लगइन पता लगा चाहते है

स्टेप 2 – साइट ओपन होने के बाद उसके यूआरएल में जाये और फिर /sitemap_index.xml टाइप करे और फिर एंटर के दबाये कीबोर्ड की

एंटर कीय दबाते ही आपके सामने उस साइट के Sitemap आ जायेगें साथ ही उस प्लगइन का नाम आ जायेगा जिस प्लगइन ने sitemap Generate किये है जिस SEO प्लगइन ने sitemap Generate किये है वही SEO प्लगइन इस साइट में उपयोग हुआ है.

साइट पर कौनसा SEO प्लगइन यूज़ हुआ है कैसे पता करे?

आप इंटरनेट की हर वेबसाइट या ब्लॉग का SEO प्लगइन र /sitemap_index.xml कोड डालकर कर सकते है अगर आपको यह जानकारी ठीक से समझ नहीं आये तो आप हमारे वीडियो टुटोरिअल की हेल्प भी ले सकते है जिसका लिंक हमने नीचे दिए है.

क्या है यह कोड ब्लॉगर पर काम करेगा क्या?

नहीं यह कोड ब्लॉगर पर काम नहीं करेगा क्योंकि ब्लॉगर पर कोई भी वर्डप्रेस प्लगइन उपयोग नहीं होता है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply