कुछ वर्डप्रेस यूजर अपने WordPress Site के Home पेज की Meta Description बदलना चाहते है लेकिन उनको WordPres के अंदर Meta Description का फंक्शन नहीं मिलता है तो ऐसे वर्डप्रेस यूजर को हम बतायेगें की Meta Description WordPress Site Home पेज की कैसे बदले कहा मिलता है फंक्शन क्या है तरीका तो आइये जानते है?
दोस्तों WordPress सेटिंग के अंदर अभी ऐसा कोई मैन्युअली फंक्शन फीचर नहीं मिलेगा आपको जिसके द्वारा आप WordPress Site Home पेज की Meta Description बदल सकते है आप केवल SEO प्लगइन के द्वारा ही Meta Description बदल सकते है WordPress Site की होम पेज की
अगर आपने कोई भी SEO प्लगइन यूज़ किया है तो आप SEO प्लगइन की सेटिंग में जाकर साइट के Home Page सेटिंग में चेंज कर सकते है उसके टाइटल और Meta Description आसानी से बदल सकते है तो हम आपको Rankmath SEO प्लगइन के द्वारा बतायेगें की कैसे आप साइट के होम पेज की मेटा डिस्क्रिप्शन बदल सकते है-
स्टेप – सबसे पहले आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये?
स्टेप – डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको Rankmath प्लगइन की सेटिंग पर क्लिक करना है करना है जो आपको वर्डप्रेस सेटिंग के लेफ्ट साइड में मिल जाएगी।
स्टेप – Rankmath सेटिंग ओपन होने के बाद अब आपको Title & Meta ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.
स्टेप – Title & Meta ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लेफ्ट फिर आपको Home Page ऑप्शन मिल जायेगा आप उस ऑप्शन के WordPress Site Home पेज की Meta Description बदले केवल इसी सेटिंग में आपको साइट के Home Page की Meta Description बदलने की सुविधा मिलती है आपको जो भी साइट की Meta Description डालना है वो डाले चाहे आप हिंदी में डाले या इंग्लिश लैंग्वेज में यह सभी लैंग्वेज पर काम करेगी।
स्टेप – Meta Description बदलने के बाद Rank Math की Setting Save करना नहीं भूले Setting Save करने पर भी आपकी साइट के Home Page की Meta Description बदलेगी।
Meta Description WordPress Site Home पेज की कैसे बदले कहा मिलता है फंक्शन इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प सकते है इससे सम्बंधित।