You are currently viewing High Contrest Setting कैसे चालू या बंद करे लैपटॉप कंप्यूटर में?

High Contrest Setting कैसे चालू या बंद करे लैपटॉप कंप्यूटर में?

High Contrest Setting कैसे चालू या बंद करे लैपटॉप कंप्यूटर में कहां मिलती है सेटिंग क्या है तरीका तो आइये जानते है?

स्टेप – सबसे पहले आप माउस का राइट बटन क्लिक करे और फिर Display Setting पर क्लिक करे.

स्टेप – Display Setting पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक पेज आयेगा जहां आपको टॉप पर लेफ्ट साइड में Home ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

स्टेप – Home ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के पेज आयेगा जहां आपको Ease of Access ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

स्टेप – Ease of Access ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर एक पेज़ आयेगा जहां आपको लेफ्ट साइड में High Contrest सेटिंग दिखाई देगी आप उस पर क्लिक करे.

स्टेप – High Contrest सेटिंग क्लिक करने के बाद आपके सामने Turn on high contrast बटन दिखाई देगा अगर आप इस बटन को चालू कर देगें तो आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में High Contrest सेटिंग एक्टिव हो जायेगी आपके सिस्टम की पूरी डिस्प्ले ब्लैक हो जायेगी अगर आप इस सेटिंग को बंद कर देते है तो यह डिस्प्ले पहले जैसी नॉर्मल हो जायेगी।

High Contrest सेटिंग कैसे चालू या बंद करे लैपटॉप कंप्यूटर में इससे सम्बंधित जानकारी का हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित जानकारी की और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply