दोस्तों जब हमारे कंप्यूटर लैपटॉप में कोई WiFi कनेक्ट होता है तो उस कनेक्ट WiFi का पासवर्ड हमको देखना होता है क्योंकि हम अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते है तो कंप्यूटर लैपटॉप में कुछ ऐसे फंक्शन होते है जो कनेक्ट WiFi का पासवर्ड दिखता है अब इन फंक्शन के द्वारा हम कैसे अपने WiFi का पासवर्ड देख सकते है क्या है स्टेप है कंप्यूटर लैपटॉप में WiFi के पासवर्ड देखने की आइये जानते है.
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने माउस का राइट बटन क्लिक करे और “Personalize” फंक्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 2 – “Personalize” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद “Home” सेलेक्ट करे।
स्टेप 3 – “Home” पर आपको Network & Internet ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 4 – Network & Internet ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Network & Sharing Center ऑप्शन मिलेगा आप Network & Sharing Center ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 5 – Network & Sharing Center ऑप्शन पर क्लिक करे करने के बाद “Access Type “ मिलेगा फंक्शन दिखाई देगा जिसमे आपको करंट में चल रहे WiFi दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।
स्टेप 6 – करंट WiFi पर क्लिक करने के बाद के पॉपअप आएगा जिसमें आपको “Wireless Property” फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे “Wireless Property” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पॉपअप आएगा जिसे अंदर आपको Security Tab दिखाई देगा आप जैसे ही सेक्युर्टी Tab पर क्लिक करते है तो आपको अपने WiFi या Hotspot की डिटेल दिख जाएगी आप “Show Characters“ चेक बॉक्स पर क्लिक करके जैसे आप इस “Show Characters” चेक बॉक्स क्लिक करते है आपके सामने आपका WiFi या Hotspot पासवर्ड दिख जायेगा।
कंप्यूटर लैपटॉप में WiFi का Password कैसे देखे क्या है तरीका इससे सम्बंधित हमने पहले से एक वीडियो तैयार किया है अगर आपको शब्दों में नहीं समझ आया हो तो नीचे दिए वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे