You are currently viewing Google Pay Me Kounsi Kounsi Bank Add Hai Kaise Pta Kare?

Google Pay Me Kounsi Kounsi Bank Add Hai Kaise Pta Kare?

  • Post category:Google
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:3 mins read
  • Post author:
  • Post published:November 14, 2021

दोस्तों यदि आप Google Pay के यूजर है तो आपको कभी ना कभी Google Pay में यह जानने की जरुरत पड़ी होगी की हमारे Google Pay के अंदर कौनसी-कोनसी बैंक जुडी है तो आपको Google Pay के अंदर जुडी हुई बैंक की जानकारी नहीं मिल पाती है तो हम आपको बतायेगें की Google Pay Me Kounsi Kounsi Bank Add Hai Kaise Pta Kare?

सबसे पहले बात करते है Google Pay के अंदर हमें बैंक देखने की जरुरत क्यों पड़ती है ?

दोस्तों जब हमें लगता है Google Pay के अंदर कोनसी-कौनसी बैंक में पैसा आ रहा है किस-किस  बैंक से Google Pay के द्वारा पैसा जा रहा है और कौनसी बैंक प्राइमरी है तो यह सब जानने से पहले हमें बैंक के बारे में जानकारी होनी चाहिए की हमारे Google Pay अकाउंट के अंदर कितनी बैंक ऐड है और वो कोनसी-कौनसी बैंक है दोस्तों और भी वजह हो सकती है Google Pay अकाउंट में जुडी हुई बैंक देखने की।

Google Pay में जुडी हुई बैंक देखने के लिए इन स्टेप का  उपयोग करे –

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Google Pay एप्प को ओपन करे।

Step 2 – Google Pay ओपन होने के बाद पिन डालकर उसके अंदर लॉगिन हो जाये।

Step 3 – Google Pay में लॉगिन होने के बाद नीचे स्क्रॉल करे आपको वहां “View account balance” फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

Step 4 – “View account balance” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो बैंक दिखाई देगीं जो बैंक आपके Google Pay अकाउंट से जुडी है जिनमें Google Pay के द्वारा पेमेंट आता है और जाता है तो इस तरह से Google Pay के अंदर जुडी हुई बैंक देख सकते है

दोस्तों अगर आप शब्दों में यह जानकारी ठीक से समझ नहीं पाए तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करके भी Google Pay में जुडी हुई बैंक आसानी से देख सकते यही।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply