You are currently viewing Google Adsense के Payment के लिए सबसे अच्छी इंडियन BANK कौनसी है ?

Google Adsense के Payment के लिए सबसे अच्छी इंडियन BANK कौनसी है ?

बहुत से ऐसे ब्लॉगर और यूटूबेर है जिनके मन में एक सवाल जरूर आता है जब हम अपना यूट्यूब या ब्लॉग का अद्सेंसे अकाउंट बनाये तो उसके अंदर बैंक कौनसी जोड़नी चाहिये जिससे हमें गूगल अद्सेंसे से मिलने वाला रूपये सही समय और बिना किसी समस्या के मिल जाये तो हम आपको कुछ ऐसी इंडियन बैंक बता रहे है जहां आप अपने गूगल अद्सेंसे में वो बैंक जोड़ सकते है जिसके अंदर आपके यूट्यूब या ब्लॉग का जो भी पेमेंट होगा वो सही समय आपके उस बैंक खाते में आ जायेगा

पहली बैंक SBI – अगर आपको SBI बैंक में खाता है तो आपके लिए बहुत अच्छा है गूगल एडसेंसे का आया हुआ पेमेंट SBI बैंक के खाताधारक के अकाउंट में बहुत जल्दी अपडेट होता है अगर आप अपने SBI बैंक के पासबुक के सभी डिटेल्स Swift Code के साथ सही और सटीक भरे.

दूसरी बैंक  HDFC Bank

अगर आपके बैंक अकाउंट HDFC Bank में तो आपको Google Adsense का Payment गूगल के पेमेंट मेल रिसीव के बाद एक या दो दिन के अंदर आ जाता है HDFC Bank के ऐसी बैंक है जहां गूगल अद्सेंसे का पेमेंट बहुत जल्दी आता है इस बैंक के खाताधारक को किसी की गूगल अद्सेंसे की पेमेंट लेने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।

ध्यान दें – दोस्तों अगर आप HDFC Bank की डिटेल्स में गूगल अद्सेंसे के अकाउंट में सही नहीं भरते है जैसे – Account Number,  IFSC Code, Swift Code Name, Surname, Bank Name तो आपके HDFC Bank में भी अद्सेंसे का पेमेंट रुक जाता है अगर आप एक भी स्पेलिंग में गलती करते हो तो आपके अद्सेंसे पैमेंट रुक सकता है।

तीसरी  बैंक Axis Bank –

अगर आपका Axis Bank में खाता है तो आप निश्चित हो जाये आपका जरूर पेमेंट ईमेल के एक या दो दिन में आय जायेगा बस आपकी इस बैंक की डिटेल्स आपको अपने गूगल अद्सेंसे के अकाउंट में सही से भरना है

” अगर आपका बैंक अकाउंट ऊपर दी गई बैंक में नहीं है तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है गूगल कभी भी अपने पब्लिशर के रूपये नहीं रखता है आपको गूगल आपके एक-एक पैसा देता है यह सब ट्रांसक्शन की छोटी-मोटी प्रॉब्लम होती है अगर आपका यूट्यूब या ब्लॉग्गिंग का गूगल अद्सेंसे का पेमेंट अभी तक नहीं आया है तो इन स्टेप को आप फॉलो करे “

  • अपने गूगल अद्सेंसे में बैंक डिटेल्स चेक करो कहीं आपने कोई स्पेलिंग मिस्टेक या कोई ऑप्शन भरने से छूट गया है तो नहीं  है अगर ऐसा कुछ है तो उसे तुरंत ठीक करो.
  • अपने गूगल अद्सेंसे अकाउंट के हेल्प एंड फीड बैक में अपनी अद्सेंसे पेमेंट के बारे मैसेज करो और अपनी प्रॉब्लम अद्सेंसे टीम को बताओ .
  • अपने बैंक के मुख्य ब्रांच में जाओ जहां से आपको Swift Code मिला है वहां आपको फॉरेन करेंसी डिपार्मेंट में जाकर गूगल अद्सेंसे से मिलने वाली पेमेंट रसीद दिखाओ और उनको अपने गूगल अद्सेंसे के पेमेंट के बारे में कुछ जानकारी दो.
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply