कुछ ब्लॉगर का एक ही सवाल होता है की हमारे गूगल अद्सेंसे का CPC दिनभर में कम ज्यादा होता रहता है आखिर इसके पीछे कारण क्या-क्या होता है तो हम आपको बता दी की जो आपके साइट्स पर एड्स चल रहे है उनका CPC रेट एक दम फिक्स नहीं है क्योंकि आपके साइट पर गूगल अद्सेंसे के एड्स कई प्रकार के आते है जिनका CPC रेट अलग-अलग होता है किसी एड्स का CPC रेट 0 .0 1$ होता है तो किसी एड्स का CPC रेट 0.50$ होता है तो वही कुछ हाई CPC एड्स भी होते है जिनका CPC रेट 1$, 5$, 10$ भी होता है
जब एड्स पर क्लिक आते है तो इसी कारण से आपका गूगल अद्सेंसे CPC रेट दिनभर में कम ज्यादा होगा जैसे आपके साइट पर 0 .01$ CPC रेट वाले एड्स पर क्लिक आ गया उसके कुछ समय बाद 1$ वाले CPC Ads पर क्लिक आ गया तो पहले आपके गूगल अद्सेंसे अकाउंट में CPC रेट 0 .01$ था उसके कुछ समय बाद CPC रेट 1$ दिखाई देगा
हम कह सकते है की गूगल अद्सेंसे अकाउंट में CPC स्थर नहीं है यह दिन भर में लगातार कम ज्यादा होता रहता है यह सब रात 12 तक चलता रहता है.
दोस्तों CPC कम ज्यादा क्यों होता है दिनभर में अद्सेंसे का इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बनाया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर भी इसके बारे में और भी जानकारी ले सकते है.