You are currently viewing FAQ WordPress Blog Website में क्या है कैसे बनाये?

FAQ WordPress Blog Website में क्या है कैसे बनाये?

FAQ WordPress Blog Website में क्या है कैसे बनाये कौनसा प्लगइन यूज़ करे साइट में FAQ बनाने के लिए क्या है तरीका FAQ बनाने का तो हम आपको FAQ WordPress Blog Website बनाना सिखायेगें कुछ हिंदी ब्लॉगर अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग पर FAQ बनाना चाहते है लेकिन उनको पता नहीं होता है तो इसी बात को ध्यान में रखकर FAQ बनाना सीखेगें वर्डप्रेस साइट के अंदर.

FAQ WordPress Blog Website क्या है?

FAQ का पूरा नाम Frequently Asked Questions है आप जब इंटरनेट पर किसी टॉपिक के बारे में सर्च करते है तो उस टॉपिक के रिजल्ट छोटे-छोटे प्रश्न उत्तर में मिल जाते है यह आपको सर्च इंजन के रिजल्ट पर मिलते है यह एक वेबसाइट या ब्लॉग पर भी होते है

यह वो प्रश्न होते है जो अक्सर टॉपिक से सम्बंधित सबसे ज्यादा पूछे जाते है जो प्रश्न सामान्य होते है उन्हें ही हम Frequently Asked Questions यानि FAQ कहते है और इसका हिंदी मीनिंग है “अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों”

जब किसी कंपनी की वेबसाइट बनती है तो उस वेबसाइट में कंपनी से सम्बंधित कुछ बेसिक डिटेल्स होती है जिससे यूजर उन बेसिक डिटेल्स को पढ़कर यह जान जाये आखिर कंपनी क्या है , कंपनी क्या काम करती है , कम्पनी क्यों बनी है , कम्पनी क्या ऑफर दे रही है।

जब आप किसी ब्लॉग पोस्ट को पढ़ेगें तो आपको वहां पर भी पोस्ट से सम्बंधित FAQ मिलेगें जो उस आर्टिकल से रिलेटेड होते है जो प्रश्न उस आर्टिकल में बार-बार पूछे जाते है.

FAQ WordPress Blog Website में बनाने के लिए कौनसा प्लगइन यूज़ करे?

वर्डप्रेस हिंदी ब्लॉग वेबसाइट पर FAQ बनाने के लिए आप Accordion FAQ Plugin का यूज़ कर सकते है इस प्लगइन को Wpshopmart ने बनाया है आप इस प्लगइन को अपने वर्डप्रेस साइट्स पर फ्री में यूज़ कर सकते है और इस प्लगइन की रेटिंग भी काफी अच्छी है और इसके अभी 50,000+ एक्टिव Downloader है यह अच्छा प्लगइन है आप इसे अपनी साइट्स में डाउनलोड और इंसटाल कर सकते है इससे आपकी साइट में कोई भी एरर नहीं आएगी और इसका यूज़ करना भी काफी सरल है.

FAQ WordPress Blog Website कैसे बनाये?

FAQ WordPress Blog Website बनाने के लिए इन स्टेप का उपयोग करे-

स्टेप – सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये आई डी पासवर्ड डालकर।

स्टेप – वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद लेफ्ट साइड में आपको सेटिंग मिलेगी उस सेटिंग में आपको Plugins ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

स्टेप – Plugins ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Add New ऑप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप – Add New ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको एक प्लगइन इंसटाल करना है प्लगइन का नाम है Accordion FAQ – Compatible With All Page Builder (Elementor, Gutenberg) आप इस प्लगइन को अपनी साइट में Install करे और फिर Active करे.

स्टेप – प्लगइन कम्पलीट इनस्टॉल होने के बाद अब आपको प्लगइन को ओपन करना है जो आपको वर्डप्रेस की लेफ्ट सेटिंग में मिलेगा।

स्टेप – प्लगइन ओपन होने के बाद अब आपको FAQ WordPress Blog Website बनाने के लिए Add New Accordion ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर FAQ टाइटल डाले और जो भी FAQ कंटेंट लिखना है वो लिखे और फिर FAQ Publish करे.

स्टेप – FAQ पब्लिश होने के बाद अब आपको FAQ का Code कॉपी करना है और फिर उसे उस पोस्ट या पेज में डालना है जिसमें आप FAQ ऐड करना चाह्ते है.

तो इस तरह हम FAQ WordPress Blog Website बनाते है।

FAQ WordPress Blog Website इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर FAQ WordPress Blog Website बनाने के सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply