You are currently viewing Google Chrome App Update Manually कैसे कर सकते है?

Google Chrome App Update Manually कैसे कर सकते है?

दोस्तों बहुत से ऐसे यूजर है जो मैन्युअली Google Chrome App को अपडेट नहीं करते है उनको पता नहीं होता है की कैसे हम अपने मोबाइल फ़ोन में खुद से Google Chrome App Update Manually कर सकते है कहां मिलता है Google Chrome App अपडेट करने का फंक्शन तो आप भी ऐसे यूजर है

आपके मोबाइल फ़ोन में App Auto Update फंक्शन चालू नहीं है तो आपका कोई भी मोबाइल App अपडेट नहीं होगा और इसी वजह से Google Chrome App अपडेट नहीं होगा तो फिर आइये कैसे हम इस समस्या को दूर करे?

सबसे पहले बात करते है हमको Google Chrome App Update क्यों करना चाहिए?

दोस्तों क्या होता है कुछ हैकर Google Chrome App के अंदर मैलवेयर वायरस छोड़ते रहते है जिसकी वजह से Google Chrome App यूजर के प्राइवेसी और सिक्योरिटी का खतरा बना रहता है इसी चीज को ध्यान में रखते हुए Google अपने ब्राउज़र App यानी Google Chrome App को समय-समय पर अपडेट करता रहता है और मैलवेयर वायरस रिमूव करता रहता है तो

जब Google अपने App को अपडेट करता है तो हर यूजर को भी अपने Google Chrome App अपडेट करने की बहुत जरुरी है अगर वो ऐसा नहीं करता है तो Google द्वारा किया गया Google Chrome App में अपडेट उसके Google Chrome App में अपडेट अप्लाई नहीं होता है यह तभी होगा जब आपको अपने Google Chrome App को अपडेट करना होगा।

Google Chrome App Update Manually कैसे कर करे?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Play Store App Open करे.

Step 2 – Play Store App Open होने के बाद आपको ऊपर की राइट साइड में Profile Icon दिखाई  देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 3 – Profile Icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देगें जिसमें आपको Mannage aps and devices ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

Step 4 – Mannage aps and devices क्लिक करने के बाद आपको सामने दो और ऑप्शन आयेगें जिसमें आपको Manage ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step 5 – Manage ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Updates Available ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

Step 6 – Updates Available ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो App आ जायेगें जो आपके मोबाइल फ़ोन में अभी तक अपडेट नहीं है आपको यहां पर Google Chrome App भी दिखाई देगा आप इसे अपडेट करने के लिए इसके सामने एक ब्लेंक छोटा बॉक्स दिखाई देगा आप उस पर टिक मार्क करे और फिर ऊपर दिखाई देगा अपडेट आइकॉन उस पर क्लिक करे.

अपडेट आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में Google Chrome App अपडेट होने लगेगा तो इस तरह से आप Google Chrome App को Manually तरीके से अपडेट कर सकते है.

अगर आपको Google Chrome App अपडेट करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो हमने आपके लिए इस समस्या  सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो के द्वारा भी अपनी प्रॉब्लम का हल निकाल सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply