You are currently viewing मोबाइल में सेव User ID और Password कैसे डिलीट करे?

मोबाइल में सेव User ID और Password कैसे डिलीट करे?

दोस्तों बहुत से मोबाइल यूजर जब मोबाइल के अंदर कोई साइट ओपन करते है तो साइट ओपन करने के बाद जाने-अनजाने में मोबाइल के अंदर User ID और Password सेव कर लेते है वो साइट के User ID और Password डिलीट करना चाहते है लेकिन वो नहीं कर पाते है उनको पता नहीं होता है की कहां मिलता है सेव User ID और Password डिलीट करने का फंक्शन तो उन्ही यूजर को हम बतायेगें मोबाइल में सेव User ID और Password कैसे डिलीट करे क्या है तरीके तो फिर आइये जानते है?

सबसे पहले बात करते है की साइट्स के User ID और Password कैसे होते है?

दोस्तों क्या होता है की जब हम किसी साइट्स पर विजिट करते है और साइट्स पर अकाउंट लॉगिन करने के लिए हम User ID और Password डालते है तो साइट पर User ID और Password डालते के बाद Login बटन पर क्लिक करते है तो हमारे सामने एक छोटा सा ऊपर के राइट साइड में पॉपअप आता है जो हमसे पूछता है की आपको User ID और Password सेव करना है की नहीं तो बहुत से यूजर User ID और Password सेव करते है लेकिन कुछ यूजर का अनजाने में User ID और Password सेव हो जाता है तो इस तरह मोबाइल में User ID और Password सेव रहते है.

अब बात करते है मोबाइल में सेव User ID और Password कैसे डिलीट?

Step 1 – सबसे पहले आप मोबाइल फ़ोन में Google Chrome App Open करे.

Step 2 – Google Chrome App Open होने के बाद राइट साइड में ऊपर की और 3 डॉट्स दिखेगी आप उस पर क्लिक करे.

Step 3 – 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और फंक्शन आयेगें जहां आपको नीचे की और “Setting” ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 4 – “Setting” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मिलेगा Password ऑप्शन आप उस पर क्लिक करे.

Step 5 – Password ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो सभी User ID और Password आ जायेगें जो आपने अपने मोबाइल फ़ोन में सेव किये है आपको इन User ID और Password में वो User ID और Password पर क्लिक करना है जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन से डिलीट करना चाहते है.

Step 6 – User ID और Password पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको ऊपर की साइड में डिलीट बकेट का आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे और फिर एक पॉपअप आएगा वहां आपको डिलीट सेलेक्ट ऑप्शन करना है जैसी ही आप यह काम करते है तो आपके मोबाइल में सेव User ID और Password पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा.

दोस्तों मोबाइल में सेव User ID और Password कैसे डिलीट करे हमें क्या-क्या स्टेप अपनानी है हमने इससे सम्बंधित एक पूरी तरह से वीडियो बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे इस वीडियो में हमने आसान भाषा में मोबाइल में सेव User ID और Password डिलीट करना बताया है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply