You are currently viewing PDF File Open Mobile Phone में कैसे करे?

PDF File Open Mobile Phone में कैसे करे?

PDF File Open Mobile Phone में कैसे करे क्या है तरीका कौनसा एप्प उपयोग करके जिसके द्वारा हम अपनी पीडीऍफ़ फाइल को Mobile Phone में आसानी से खोल सके तो आइये जानते है इसके बारे में?

PDF File Open Mobile Phone में कब करते है?

कभी-कभी हमारे पास ऐसी जगह पीडीऍफ़ फाइल आ जाती है जिस जगह ना तो हमारे पास लैपटॉप होता और ना ही कोई PC तो ऐसे समय हमारे पास एक मोबाइल फ़ोन होता है तो ऐसी स्थति में हमें PDF File Open Mobile Phone करने की जरुरत पड़ जाती है

मोबाइल फ़ोन में पीडीऍफ़ फाइल ओपन करने के लिए वैसे तो काफी App Default इनस्टॉल रहते है अगर आपके मोबाइल फ़ोन में पीडीऍफ़ फाइल ओपन करने के लिए कोई भी App डाउनलोड इंसटाल नहीं तो आप प्ले स्टोर से इस App को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है इस App का नाम है PDF Acrobat App.

PDF File Open Mobile Phone कैसे करते है?

👉 सबसे पहले मोबाइल फ़ोन के अंदर प्ले स्टोर ओपन करे. 

👉 प्ले स्टोर ओपन होने के प्ले स्टोर के सर्च बार में टाइप कीजिये PDF Acrobat App.

👉 PDF Acrobat App सर्च करने के बाद आपके सामने यह लिस्ट पर पहले ही नंबर पर आ जायेगा इस App पर क्लिक कीजिये। 

👉 PDF Acrobat App क्लिक करने के बाद आपके सामने “Green Color” में Install फंक्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये। 

👉 Install फंक्शन पर क्लिक करने के बाद यह App आपके मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा अब आप इस App को  Open कीजिये। 

👉 App ओपन के बाद इस App को किसी Email ID से Sign In कीजिये .

👉 App में Sign In होने के बाद आपके सामने File Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे . 

👉 File Option पर क्लिक करने के बाद इसके अंदर वो Files दिखाई देगीं जो Files आपके मोबाइल फ़ोन के अंदर Store है अब इन्हीं Files में से आप अपनी उस PDF File को Open करे जिस पीडीऍफ़ फाइल को आप अपने मोबाइल फ़ोन में Open करना चाहते है। 

तो इस तरह से PDF Acrobat App के द्वारा मोबाइल फ़ोन में PDF File को आसानी से Open किया जा सकता है। 

PDF Acrobat App को आप सीधे यहां से Download Install कर सकते है – 

PDF Acrobat App

PDF File Open Mobile Phone में करने से सम्बंधित जानकारी का हमने एक वीडियो भी तैयार किया है आप इस वीडियो की हेल्प से भी अपनी पीडीऍफ़ फाइल को मोबाइल में ओपन करने से रिलेटेड जानकारी ले सकते है और पीडीऍफ़ फाइल को आसानी से ओपन कर सकते है। 

ध्यान दें –  Mobile में PDF Acrobat App के द्वारा आप केवल पीडीऍफ़ फाइल को ओपन कर सकते है अगर पीडीऍफ़ फाइल में कुछ जानकारी एडिट करना है कुछ फॉर्मेटिंग एडिट करना है तो PDF Acrobat App का Premium Plan लेना होगा। 

आप PDF Acrobat App के अलावा मोबाइल में WPS Office App के द्वारा भी अपने मोबाइल फ़ोन में पीडीऍफ़ फाइल को आसानी से ओपन कर सकते है। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply