You are currently viewing Excel File Not Open | एक्सेल फाइल नहीं खुल रही क्या करे?

Excel File Not Open | एक्सेल फाइल नहीं खुल रही क्या करे?

दोस्तों कभी कभी हमारे कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर एक्सेल फाइल नहीं खुलती है किसी कारण से तो हमें यह पता नहीं होता है आखिर क्या कारण होते है कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर फाइल नहीं खुलने के तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की एक्सेल फाइल नहीं खुलने के कारण क्या है?

फाइल कर्रप्ट।

जब आपकी एक्सेल फाइल कर्रप्ट हो जाती है तो इस स्थति में एक्सेल फाइल कंप्यूटर लैपटॉप में नहीं खुलती है जब आप एक्सेल फाइल को सिस्टम में ओपन करते है बार बार तो आपको एरर देखने को मिलती है फाइल कर्रप्ट का मैसेज आयेगा तो एक्सेल फाइल अगर कर्रप्ट हो जाये तो फाइल का खुलना ना मुमकिन है

फाइल का आइकॉन चेंज होना या प्रोग्राम होना।

अगर आपकी एक्सेल फाइल का आइकॉन चेंज हो गया है और फाइल खुलने पर कुछ और प्रोग्राम या फाइल खुलकर आ रही है तो यह एक्सेल फाइल की Default सेटिंग की वजह से होता है अगर आपके कंप्यूटर लैपटॉप में एक्सेल फाइल ओपन होने की Default सेटिंग चेंज हो गई है और कोई और प्रोग्राम या फाइल ओपन हो रही है एक्सेल फाइल खुलने पर

तो आपको एक्सेल फाइल खुलने के लिए Ms Excel सॉफ्टवेयर को अपने सिस्टम में Default सेट करना होगा वो कैसे करते है आइये जानते है –

स्टेप – सबसे पहले आप एक्सेल फाइल पर माउस का कर्सर ले जाये और फिर माउस का राइट बटन क्लिक करे

स्टेप – माउस का राइट बटन क्लिक करते है आपके सामने एक पॉपअप मेनू आएगा यहां पर आपको Open With.. ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे

स्टेप – Open With.. ऑप्शन क्लिक करने के बाद फिर से एक पॉपअप मेनू आएगा आपको इसके अंदर More apps पर क्लिक करना है और फिर Ms Excel सॉफ्टवेयर को सेलेक्ट करना है और फिर Always use this app to open चेक बॉक्स पर टिक मार्क करे और फिर Ok पर क्लिक करे

स्टेप – Ok पर क्लिक करने के बाद आप चेक करे आपकी फाइल एक्सेल में Show होने लगेगी और एक्सेल फाइल ओपन होने लगेगी।

Excel File Not Open | एक्सेल फाइल नहीं खुल रही क्या करे इस पर हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply