You are currently viewing WORD/EXCEL PRINT NAHI NIKAL RHA HAI TOU KYA KARNA CAHIYE

WORD/EXCEL PRINT NAHI NIKAL RHA HAI TOU KYA KARNA CAHIYE

दोस्तों जब हम अपने कंप्यूटर में MS WORD या EXCEL में किसी डॉक्यूमेंट का प्रिंट निकलते है तो उस डॉक्यूमेंट में कभी-कभी मेटर के फॉण्ट या कोई फॉर्मेटिंग अपने आप बदल जाती जिसके कारण डॉक्यूमेंट का प्रिंट सही से नहीं निकल पाता जिसके कारण आप बहुत परेशान होते हो तो आज हम इस परेशानी को दूर करने की समस्या आपको बतायेगें

देखिये दोस्तों जब हमारे पास MS WORD या EXCEL की कोई पुरानी डॉक्यूमेंट फाइल होती है तो उसके अंदर कुछ अपने आप वायरस आ जाता है जिसके कारण वो फाइल डेमेज/ख़राब हो जाती फाइल डेमेज/ख़राब होने के बाद यह फाइल कंप्यूटर के अंदर काम नहीं करती है और कभी-भी इसके अंदर किसी भी मेटर को हम परिवर्तन नहीं कर सकते है तो ऐसी स्थति में हम क्या करे,

इसके लिए आप ऐसी डॉक्यूमेंट डैमेज या ख़राब फाइल का मेटर कॉपी करके एक न्यू फाइल में उसका सभी मेटर पेस्ट कर दे और फिर आप इसका प्रिंट निकाल सकते है और साथ ही साथ आप उसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन कर सकते है।

” कहने का मतलब है जब डॉक्यूमेंट फाइल का प्रिंट नहीं निकल रहा है या फिर उस फाइल में किसी भी प्रकार का परिवर्तन ना हो रहा हो तो आप ऐसी स्थति में उस डॉक्यूमेंट पेज का सभी मेटर को कॉपी करके एक नये डॉक्यूमेंट पेज में पेस्ट कर दे आपकी समस्या दूर हो जायेगी।”

ध्यान दें – इस प्रक्रिया से आपकी समस्या ठीक हो सकती है लेकिन यदि कोई ज्यादा पुरानी डॉक्यूमेंट फाइल है और वो ज्यादा ख़राब है उसमें ज्यादा वायरस है तो हम यह नहीं कह सकते है कि इस समस्या को दूर किया जाता है लेकिन हमने जो आपको प्रक्रिया बताई है उससे काफी लोगो की इस प्रकार की समस्या दूर हुई है। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply