You are currently viewing Dipawali की Online Shopping करने पर ध्यान रखे इन बातों को?

Dipawali की Online Shopping करने पर ध्यान रखे इन बातों को?

दोस्तों आज कल इंटरनेट का उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है आज कल लोग छोटे-मोटे कार्य के लिए इंटरनेट का उपयोग भारी मात्रा में कर रहे है इस समय लोग Dipawali फेस्टिवल के लिए सबसे ज्याद Online सामान खरीद रहे है .

अगर आप Dipawali Online Shopping करने पर विचार बना रहे है और ऐसी वेबसाइट को सर्च कर रहे है जो वेबसाइट सबसे ज्यादा सामान खरीदने पर ऑफर देती है तो इसके लिए इन बातों को जरूर ध्यान रखे –

Dipawali Online Shopping करने पर ध्यान रखे इन बातों को –

  • ऑफर की जाँच –
  • वेबसाइट की सिक्योरिटी 
  • वेबसाइट में SSL 
  • वेबसाइट की POPULARITY 
  • PRODUCT REVIEW

ऑफर की जाँच 

यदि इंटरनटे पर यदि कोई इ- कॉमर्स वेबसाइट सामान खरीदने पर आपको बड़े से बड़ा ऑफर दे रही है तो आप उस ऑफर की जरूर जाँच करे जैसे – इ- कॉमर्स वेबसाइट कितना पॉपुलर है उसका डोमेन नाम कैसा है कितना ऑफर दे रही है किस सामान पर दे रही है क्या हमारे लिए उसने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल को सुरक्षित रखने एक लिए उसमें सिक्योरिटी लगाई है की नहीं।

वेबसाइट की सिक्योरिटी

आप किसी भी इ- कॉमर्स वेबसाइट से सामान खरीदने पर उस वेबसाइट की सिक्योरिटी जरूर चेक करे जैसे की वेबसाइट में SSL (SECURE CIRCUIT LAYER ) लगा है की नहीं क्या वेबसाइट का डोमेन नाम किसी WORD से शुरू होता है कि नहीं उसका यूआरएल कहीं अजीब-गरीब तो नहीं तो आप इन बातों का जरूर ध्यान  रखे।

वेबसाइट में SSL

आप हमेशा उसी इ- कॉमर्स वेबसाइट से सामान ख़रीदे जिस वेबसाइट के यूआरएल में एक ग्रीन कलर का ताला लगा हो यदि इ- कॉमर्स वेबसाइट में ग्रीन कलर का ताला नहीं लगा हो तो आप ऐसी वेबसाइट से ना तो सामान खरीदने और नहीं अपनी पर्सनल डिटेल्स उसमें भरे.

वेबसाइट की POPULARITY

इंटरनेट से Online सामान खरीदने पर इ- कॉमर्स वेबसाइट की पॉपुलरटी भी चेक करे की यह इ- कॉमर्स वेबसाइट कितनी पॉपुलर है और किनते लोग इस वेबसाइट से Online सामान  खरीदते है.

PRODUCT REVIEW

आप इ- कॉमर्स वेबसाइट जो सामान खरीदना चाहते हो तो उस सामान का REVIEW जरूर देखे जब कोई इ- कॉमर्स वेबसाइट से सामान ख़रीदा है तो वो उस सामान से सम्बंधित इ- कॉमर्स वेबसाइट पर उस सामान की नीचे एक REVIEW छोड़ देता है आप उस REVIEW को जरूर पढ़े.कॉमर्स वेबसाइट  पर REVIEW मतलब सामान कैसा है और उसकी क्वालिटी कैसी है।

ध्यान दें – मेरा सुझाव है की आप केवल पॉपुल  इ- कॉमर्स वेबसाइट ही सामान ख़रीदे जैसे की –

आप Dipawali Online Shopping के लिए इस खास बात को जरूर ध्यान में रखे तो हो सकता है  आपको फायदा   –

यदि आपने इ- कॉमर्स वेबसाइट Online सामान खरीदने का मन बना लिया है तो आप जिस सामान की Online खरीद करना चाह रहे है तो आप ऊपर दी गई सभी वेबसाइट पर उस सामान को चेक करे की कौनसी वेबसाइट आपको यह सामान कितने रुपये में दे रही है और कितना ऑफर आपको दे रही है , क्योंकि हर एक वेबसाइट का अपना-अपना ऑफर और Price होता है. 

Online Shopping Hacking

 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply