Contents
नमस्कार दोस्तों आज आपको बताने जा रहे है कि कंप्यूटर में वायरस आने से कंप्यूटर पर क्या प्रभाव पड़ता है तो आज हम केवल कंप्यूटर में वायरस प्रभाव के बारे में आपको बतायेगें।
दोस्तों कंप्यूटर के अंदर वायरस आना एक आम बात है हम कंप्यूटर को कितना भी सुरक्षित रख ले फिर भी हमारा कंप्यूटर किसी ना किसी वजह से वायरस की चपेट में आ जाता है जिसकी वजह से हमें कंप्यूटर पर काम करते समय काफी समस्या का सामना करना पड़ता है और हमारा कंप्यूटर वायरस की वजह से काफी प्रभावित होता है –
कंप्यूटर चालू होने की प्रक्रिया धीमी
दोस्तों जब कंप्यूटर में वायरस आ जाता है तो कंप्यूटर में इसका पहला प्रभाव पड़ता है कि जब आप अपने कंप्यूटर का पावर बटन दबायेगें तो कंप्यूटर चालू होने में 5 या 10 मिनट लगता है.
कंप्यूटर चलने और उस पर काम करने की धीमी स्पीड
जब कंप्यूटर के अंदर वायरस आता है तो उसका दूसरा प्रभाव यह पड़ता है कि कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम सॉफ्टवेयर खोलने में कंप्यूटर बहुत समय लगाता है कंप्यूटर में कॉपी Past की प्रोसेस बहुत धीमी हो जाती है जिसके वजह से आपके कंप्यूटर में होने वाले काम की स्पीड काफी कम हो जाती है।
कंप्यूटर हैंग होना
कंप्यूटर में वायरस आने का तीसरा प्रभाव कप्यूटर पर यह पड़ता है की जब हम कंप्यूटर पर काम कर रहे होते है तो कंप्यूटर बार-बार हैंग होता है जैसे-हमने कंप्यूटर अंदर कोई प्रोग्राम पर क्लिक किया तो क्लिक करने के बाद कंप्यूटर की स्क्रीन चुपककर रह जाती है जब हम कंप्यूटर के अंदर कुछ टाइप कर रहे है तो टाइप होने में कर्सर काफी समय लगा रहा है।
सॉफ्टवेयर इंस्टाल और अनइंस्टाल ना हुआ
कंप्यूटर में वायरस आने का चौथा प्रभाव यह कि जब आप कंप्यूटर के अंदर कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करेगें तो कंप्यूटर के अंदर सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं होगा और जब आप कंप्यूटर के अंदर सॉफ्टवेयर अनइंस्टाल करेगें तो सॉफ्टवेयर अनइंस्टाल भी नहीं होगा.
डौन्लोडिंग ना होना
जब आपके कंप्यूटर में वायरस होता है तो आप जब इंटरनेट से कोई वीडियो , ऑडियो, सॉफ्टवेयर, इमेज जैसी चीज डाउनलोड करेगें तो आपके कंप्यूटर में यह सब चीजे पूरी तरह से डाउनलोड नहीं हो पायेगी और डाउनलोड करते समय एरर भी देखने को मिलेगी।
कंप्यूटर के अंदर अनावश्यक फोल्डर फाइल्स बनना
जब आपके कंप्यूटर में वायरस होगा तो कंप्यूटर अंदर अपने आप बहुत से अनावश्यक फाइल्स और फोल्डर बन जाते है और यह कंप्यूटर का एक बेकार प्रभाव है क्योंकि इन फाइल्स और फोल्डर की वजह से हम अपने कंप्यूटर लैपटॉप में अपनी महत्वपूर्ण फाइल्स फोल्डर डिलीट कर देते है।
कंप्यूटर डेस्कटॉप की स्क्रीन अपने आप चेंज होना
जब कंप्यूटर के अंदर वायरस होता है तो कंप्यूटर के डेस्कटॉप की स्क्रीन अपने आप चेंज हो जाती है यह स्क्रीन आपके कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर और फाइल्स फोल्डर की आइकॉन का भी कलर बदल देती है।