You are currently viewing ऑथर प्रोफाइल क्या है वर्डप्रेस ट्रेवल ब्लॉग में ऑथर क्रिएट कैसे करे?

ऑथर प्रोफाइल क्या है वर्डप्रेस ट्रेवल ब्लॉग में ऑथर क्रिएट कैसे करे?

ऑथर प्रोफाइल क्या है?

ब्लॉग में ऑथर प्रोफाइल का मतलब है ब्लॉग पोस्ट लिखने वाले की पूरी डिटेल्स जब कोई लेखक ब्लॉग पोस्ट लिखता है तो उस ब्लॉग पोस्ट के नीचे के ब्लॉग पोस्ट लिखने वाले की डिटेल्स आती है जैसे ब्लॉग पोस्ट लिखने वाले का नाम उसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जैसे की लेखक क्या करता है उसकी एजुकेशन क्या है वो कहा रहता है और उसके सोशल प्रोफाइल लिंक क्या-क्या है?

हर ब्लॉगर का एक ऑथर प्रोफाइल होना बहुत जरुरी है क्योंकि ऑथर प्रोफाइल एक आर्टिकल/पोस्ट को जेनुअन बनाता है और यह आर्टिकल/पोस्ट के सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए बहुत जरुरी है यह पोस्ट को रैंक कराने में मदद करता है क्योंकि विजिटर के सामने यह जानकारी स्पष्ट हो जाती है की यह पोस्ट/आर्टिकल किसने लिखा है वो क्या करता है कहा का रहने वाला है

अगर भविष्य में इस लेखक का आर्टिकल/पोस्ट विजिटर के सामने आता है तो विजिटर उस पोस्ट को ज्यादा ट्रस्ट समझेगें क्योंकि उस पोस्ट के लेखक को विजिटर जानने लगे है किसी भी ब्लॉग की ऑथर प्रोफाइल उसके द्वारा लिखे पोस्ट/आर्टिकल को ट्रस्ट बनाती है.

ट्रेवल ब्लॉग में ऑथर क्रिएट कैसे करे?

Step 1 – सबसे पहले आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये और फिर लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस की सेटिंग दिखाई देगी वही आपको Users ऑप्शन पर माउस कर्सर ले जाये और फिर आपके सामने एक Option आयेगा Add New का आप उस पर क्लिक करे

Step 2 – Add New ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आयेगा आपको इसके अंदर ऑथर की पूरी डिटेल्स भर देनी है

Step 3 – ऑथर में क्या-क्या डिटेल्स डालनी है किस तरह सोशल प्रोफाइल लिंक डालना है कैसे एक्सटर्नल और इंटरनल लिंक बनाना है इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर यह सब सीख सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply