ट्रेवल ब्लॉग में सोशल शेयरिंग बटन लगाने के लिए हम एक प्लगइन की हेल्प लेगें इस प्लगइन का नाम है Sassy Social Share इस प्लगइन को आप अपनी वर्डप्रेस साइट में फ्री में यूज़ कर सकते है अगर आप इस प्लगइन का पेड Version लेते है तो आपको कुछ और एडवांस फंक्शन फीचर मिलेंगे तो इस प्लगइन को कैसे इनस्टॉल करके एक्टिवेट करते है तो आइये जानते है?
- सबसे पहले आप वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाये आई डी पासवर्ड डालकर
- वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद अब आपके सामने लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस के फंक्शन और टूल दिखाई देगें इन्हीं फंक्शन और टूल में आपको Plugins ऑप्शन दिखाई देगा आप माउस का कर्सर उस पर ले जाये और फिर Add New ऑप्शन पर क्लिक करे
- Add New ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्लगइन का एक पेज आयेगा जहां आपको राइट साइड में टॉप की और Search ऑप्शन दिखाई देगा आप इसके अंदर टाइप करे Sassy Social Share
- Sassy Social Share टाइप करने के बाद अब आपके सामने यह प्लगइन आ जायेगा अब आपके सामने इस प्लगइन पर Install बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
- Install बटन पर क्लिक करने के बाद आपके यही बटन Activate बटन बन जायेगा आप उस पर क्लिक करके प्लगइन को अपनी साइट में Activate कर ले
- प्लगइन Activate करने के बाद अब आप चेक करे अपनी साइट को आपके साइट में आटोमेटिक सोशल शेयरिंग प्लगइन एक्टिव हो गए होगें तो इस तरह हम Sassy Social Share प्लगइन के द्वारा सोशल शेयर के बटन अपनी साइट में लगाते है.
दोस्तों ट्रेवल ब्लॉग में सोशल शेयरिंग बटन कैसे लगाये इसका हमने एक कम्पलीट वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर और भी जानकारी ले सकते है.