You are currently viewing ASTRA THEME SIDEBAR CUSTOMIZATION कैसे करे?

ASTRA THEME SIDEBAR CUSTOMIZATION कैसे करे?

दोस्तों आप ASTRA THEME में साइडबार को कस्टमाइज करना चाहते है जिससे आप अपने साइट के साइड बार को और भी अच्छे से डिज़ाइन कर सकते तो हम आपको बतायेगें की ASTRA THEME में साइडबार कस्टमाइज कैसे करे कहां मिलता है साइडबार कस्टमाइज करने का फंक्शन और टूल आइये जानते है?

  • सबसे पहले वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये और फिर लेफ्ट साइड में Appearance ऑप्शन मिलेगा आप उस पर माउस का कर्सर ले जाये.
  • Appearance ऑप्शन पर माउस का कर्सर ले जाते ही आपके सामने Themes ऑप्शन आ जायेगा जहां आप Themes ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • Themes ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलकर आएगा जहां आपको ASTRA THEME इनस्टॉल दिखाई देगी ASTRA THEME पर आपको Customize बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • Customize बटन पर क्लिक करने बाद लेफ्ट साइड में ASTRA THEME को कस्टमाइज करने के सभी फंक्शन और टूल आ जायेगें इन्हीं के साथ आपको Sidebar ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
  • Sidebar ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Pages, Blog Posts, Archives के Sidebar कस्टमाइज करने के ऑप्शन आ जायेगें।

दोस्तों ASTRA THEME SIDEBAR CUSTOMIZATION कैसे करे इससे सम्बंधित हमने आपके लिए एक वीडियो तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो की भी हेल्प ले सकते है बाकि की जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has 2 Comments

  1. Ranjeet kumar singh

    Best knowledgeful blogs and video for astra theme costomization .l salute your affert .thank you.

Leave a Reply