You are currently viewing ASTRA THEME FOOTER BUILDER CUSTOMIZATION कैसे करे

ASTRA THEME FOOTER BUILDER CUSTOMIZATION कैसे करे

दोस्तों अगर आपने भी अपने साइट के अंदर ASTRA THEME यूज़ की है और आप ASTRA THEME की साइट के अंदर FOOTER BUILDER बनाना चाहते है या CUSTOMIZATION करना चाहते है और आपको ASTRA THEME में FOOTER CUSTOMIZE करने का ऑप्शन नहीं मिल रहे है तो हम आपको ASTRA THEME FOOTER BUILDER CUSTOMIZATION जानकारी देगें आइये जानते है

सबसे पहले बात करते है साइट में FOOTER क्या है?

इंटरनेट पर हर साइट के अंदर फुटर बार होता है फुटर बार साइट के नीचे के हिस्से को कहा जाता है फुटर बार के अंदर साइट के कुछ स्पेशल कंटेंट को रखा जाता है जैसे सोशल लिंक, साइट के बारे में, एड्रेस, साइट की केटेगरी, गूगल मैप हर साइट में फुटर बार को कस्टमाइज करने के ऑप्शन रहते है इन ऑप्शन के द्वारा साइट के फुटर को अच्छे से डिज़ाइन किया जा सकता है.

ASTRA THEME FOOTER BUILDER CUSTOMIZATION फंक्शन कहां मिलेगें?

  • सबसे पहले वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाये.
  • वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद लेफ्ट साइड में APPEARANCE ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर माउस का कर्सर ले जाये और फिर THEMES ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • THEMES ऑप्शन पर क्लिक पर क्लिक करने के बाद आपको ASTRA THEME इनस्टॉल हुई दिखाई देगी जहां आपको CUSTOMIZE बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • CUSTOMIZE बटन पर क्लिक करने के बाद ASTRA THEME के लेफ्ट साइड में काफी ऑप्शन और फीचर आयेगें जिसमें आपको FOOTER BUILDER ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे आप जैसे ही FOOTER BUILDER ऑप्शन पर क्लिक करेगें तो आपके सामने साइट के FOOTER BAR को कस्टमाइज करने के फंक्शन टूल आये जायेगें।

ASTRA THEME FOOTER BUILDER CUSTOMIZATION करने की जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है आपको यह जानकारी हम वीडियो के द्वारा बतायेगें क्योंकि इस तरह की जानकारी को शब्दों में बताना हमारे लिए संभव नहीं है तो आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प ले सकते है और अपनी साइट के FOOTER को CUSTOMIZE कर सकते है।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply