Astra Theme में Post Publish Date Hide & Unhide कैसे करे?

दोस्तों आपको वर्डप्रेस की Astra Theme के अंदर पोस्ट की Publish Date Hide & Unhide करनी है और आपको पता नहीं है की Astra Theme में Publish Date Hide & Unhide कैसे करते है कहा मिलता है Publish Date Hide & Unhide करने के फंक्शन तो हम आपको बताएगें की Astra Theme में Post Publish Date Hide & Unhide कैसे करे?

सबसे पहले बात करते है की Post Publish Date Hide & Unhide क्यों करते है?

कुछ ऐसे यूजर होते है जो अपनी पोस्ट की किसी ना किसी वजह से Post Publish Date Hide & Unhide करते है अगर वो यूजर अपनी Post Publish Date Hide करते है तो विजिटर यह पता नहीं कर सकते है की यह पोस्ट/आर्टिकल कितना पुराना है यह कब Publish हुआ है साइट के अंदर Post Publish Date Hide & Unhide करना यह साइट के मालिक पर निर्भर करता है हमारा सुझाव है

की आपको अपने साइट के अंदर Post Publish Date Hide नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे यूजर को प्रॉब्लम होती है अगर वो आपकी साइट के अंदर न्यू पोस्ट को सर्च कर रहा हो तो उसको समझ नहीं आएगा की साइट में की कौनसी पोस्ट न्यू है और कौनसी पुरानी कुछ साइट ऐसी होती है जिसके पुराने आर्टिकल की कोई जरुरत नहीं होती है जैसे की न्यूज़ साइट न्यूज़ साइट में Post Publish Date Show होनी चाहिए।

Astra Theme में Post Publish Date Hide & Unhide कैसे करे?

  • सबसे पहले वर्डप्रेस के डैशबोर्ड को ओपन करे.
  • वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में ओपन होने के बाद आपको आपको लेफ्ट साइड में Appearance ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर माउस का कर्सर ले जाये और फिर Themes ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • Themes ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Astra Theme इनस्टॉल हुई दिखाई देगी आपको इसी थीम में Customize बटन दिखाई देगा आप उस Customize बटन पर क्लिक करे.
  • Customize बटन पर क्लिक करने के बाद Astra Theme Customize करने के लेफ्ट साइड में सभी फंक्शन आ जायेगें इन्हीं फंक्शन में आपको Blog नाम का ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.
  • Blog ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Blog/Archive और Single Post ऑप्शन मिलेगें आपको जिसकी भी Post Publish Date Hide & Unhide करनी है उस पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद.
  • आपके सामने काफी तमाम ऑप्शन आयेगें इन्हीं ऑप्शन में आपको Publish Date ऑप्शन मिलेगा Eye बटन के साथ आप इसी Eye बटन से Post Publish Date Hide Unhide कर सकते है।

Astra Theme में Post Publish Date Hide & Unhide से सम्बंधित हमने एक वीडियो बना दिया है अगर आपको कुछ जानकारी समझ नहीं आई तो आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर अपनी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते है.

Spread the love

Leave a Comment