You are currently viewing ASTRA THEME में BREADCURMB क्या है कैसे इनेबल डिसएबल करे?

ASTRA THEME में BREADCURMB क्या है कैसे इनेबल डिसएबल करे?

दोस्तों आपने ASTRA THEME में आपने BREADCURMB का नाम तो सुना ही होगा तो आपके मनमें जरूर सवाल आया होगा की आखिर ASTRA THEME में BREADCURMB क्या है कैसे इनेबल डिसएबल करे कहा मिलता है THEME के अंदर BREADCURMB ऑप्शन आइये जानते है?

सबसे पहले बात करते है BREADCURMB क्या होता है?

जब हम किसी साइट पर विजिट करते है और हमें पता नहीं है हम साइट के किस पेज पर है तो यह जानकारी हमें BREADCURMB की हेल्प से मिलते है जब आप किसी शॉपिंग वेबसाइट पर विजिट करते है और उस शॉपिंग वेबसाइट के Category के अंदर और Subcategory के Sub Sub Category में प्रोडक्ट डला है तो BREADCURMB की वजह से हमें यह पता चल जायेगा की यह प्रोडक्ट किस Category में टैग है

और हम साइट के किस वेब पेज पर है उसका Path क्या है तो विजिटर को यह चीज समझाने के लिए साइट के अंदर BREADCURMB इनेबल किया जाता है BREADCURMB की वजह से साइट के विजिटर को तो हेल्प मिलती है साथ ही साथ हर इंटरनेट के सर्च इंजन को भी हेल्प मिलती है की कोई भी साइट में कोई भी प्रोडक्ट या जानकारी साइट के किस पेज पर है और उसका Path क्या है।

साइट के SEO की नजर से आपको साइट के अंदर BREADCURMB जरूर इनेबल करना चाहिए क्योंकि BREADCURMB की वजह से इंटरनेट सर्च इंजन को भी साइट के पेज को समझे और उस पेज को क्रॉल करने में काफी आसानी होती है और साइट को रैंकिंग में भी हेल्प मिलती है.

ASTRA THEME में BREADCURMB इनेबल डिसएबल कैसे करे?

  • सबसे पहले आप साइट के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये।
  • लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Appearance ऑप्शन दिखाई देगा आप उसपर अपना माउस का कर्सर ले जाये और फिर Themes ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • Themes ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको Astra Theme इनस्टॉल हुई दिखाई देगी और वहीं आपको Customize बटन दिखाई देगा आप उस कस्टमाइज बटन पर क्लिक करे.
  • Customize बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लेफ्ट साइड में Astra Theme को Customize करने के फंक्शन दिखाई देने लगेगें उन्ही फंक्शन में आपको BREADCURMB फंक्शन भी दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे आप अपने हिसाब से साइट के पेज, केटेगरी, पोस्ट पर BREADCURMB इनेबल-डिसएबल कर सकते है

BREADCURMB से सम्बंधित जानकारी का हमने एक वीडियो तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर BREADCURMB के बारे में और जानकारी ले सकते है इसमें BREADCURMB क्या है और कैसे इनेबल डिसएबल करे सारी जानकारी है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply