Astra थीम के अंदर बैकग्राउंड कलर एंड कंटेंट कलर कैसे डाले या चेंज करे?

Step 1 – सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये और फिर लेफ्ट साइड में काफी ऑप्शन दिखाई देगें वर्डप्रेस के इसी के अंदर आपको Appearance ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर माउस का कर्सर ले जाये और फिर कर्सर ले जाते ही आपके सामने पहले ही नंबर पर Themes ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक

Step 2 – Themes ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Astra थीम इनस्टॉल हुई दिखाई देगी आप उस पर क्लिक करे Astra थीम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Astra थीम कस्टमाइज के लेफ्ट साइड में काफी फंक्शन फीचर आ जायेगें इन्हीं फंक्शन में आपको पहले ही नंबर पर Global ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है

Step 3 – Global ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से कुछ और ऑप्शन आयेगें जिसमें आपको Colors ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

Step 4 – Colors ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे लास्ट में Site Background और Content Background कलर ऑप्शन मिलेगें अगर आपको साइट का बैकग्राउंड कलर चेंज करना है तो आप Site Background ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है अगर आपको साइट के Content का बैकग्राउंड कलर चेंज करना है तो आप Content Background ऑप्शन को सेलेक्ट करके ऐसा कर सकते है

Astra थीम के अंदर बैकग्राउंड कलर एंड कंटेंट कलर कैसे डाले या चेंज करे इसके लिए आप नीचे दिए वीडियो को हेल्प ले क्योंकि इस तरह की जानकारी शब्दों में ठीक से समझ नहीं आयेगी इसलिए हमने एक वीडियो बना दिया है जिसका लिंक नीचे दिया है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply