दोस्तों आपने ASTRA THEME के अंदर CONTAINER ऑप्शन जरूर देखा होगा और आप इस ऑप्शन का यूज़ भी करना चाहते है लेकिन आपको यह ऑप्शन समझ नहीं आ रहा है की आखिर ASTRA THEME के अंदर CONTAINER ऑप्शन का काम क्या है और हम कैसे यूज़ करे तो फिर आइये जानते है
सबसे पहले बात करते है CONTAINER ऑप्शन क्या है?
ASTRA THEME के अंदर CONTAINER ऑप्शन साइट के लेआउट पर काम करता है जब आप ASTRA THEME के अंदर CONTAINER ऑप्शन पर क्लिक करेगें तो आपके इसके अंदर Layout Option, Page Layout, Archives Layout, Blog Post Layout ऑप्शन दिखाई देगें जिसके द्वारा आप यह तय कर सकते है की वेब पेज का डिज़ाइन कैसा हो और इसके अंदर कितना मार्जिन छोड़कर चलना है, साइडबार रखना है की नहीं अगर रखना है तो किस तरफ का साइडबार रखना है लेफ्ट या राइट का तो यह सब CONTAINER ऑप्शन के द्वारा कर सकते है.
CONTAINER ऑप्शन कैसे यूज़ करे?
दोस्तों हमने आपके लिए ASTRA THEME में CONTAINER ऑप्शन से सम्बंधित एक पूरा वीडियो तैयार कर दिया है ASTRA THEME में CONTAINER ऑप्शन के द्वारा साइट के लेआउट कैसे रखना है यह सब हमने वीडियो के द्वारा बताया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प ले सकते है
bahut achcha likha hai aapne
thank you.