Yoast SEO Setting Web Stories में कैसे ओपन करे?

कुछ ऐसे लोग है जो अपनी साइट के अंदर वेब स्टोरी का SEO करना चाहते है लेकिन उनको साइट के अंदर वेब स्टोरी का SEO करने की सेटिंग नहीं मिल पाती है उनको पता नहीं पता होता है की वेब स्टोरी का फोकस कीवर्ड कहां डाले वेब स्टोरी की SEO फ्रेंडली डिस्क्रिप्शन कहां डाले तो इसी बात को ध्यान में रख कर हम आपको बतायेगें की Yoast SEO Setting Web Stories में कैसे ओपन करे कहां मिलती है Yoast SEO सेटिंग तो आइये जानते है?

स्टेप – सबसे पहले आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद अब आपको लेफ्ट साइड में Stories ऑप्शन मिलेगा आप उस पर माउस का कर्सर ले जाये और फिर Dashboard ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप – Dashboard ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने स्टोरीज आ जायेगीं जो आपने लिखी है अब आपको इन स्टोरीज में से वो स्टोरीज को ओपन करे जिसके अंदर आपको Yoast SEO सेटिंग ओपन करना है.

स्टेप – स्टोरीज ओपन होने के बाद अब आपको इसके अंदर लेफ्ट साइड में नीचे की ओर M का आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे M के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने ड्राप डाउन ऑप्शन आ जायेगें वहीं आपको Yoast सेटिंग भी जाएगी आप उस पर क्लिक करे

स्टेप – Yoast सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Yoast SEO सेटिंग ओपन हो जाएगी आप इसके अंदर वेब स्टोरी का Focus Keyword डाल सकते है, डिस्क्रिप्शन डाल सकते है, Canonical Tag बना सकते है SEO Analysis भी कर सकते है.

ध्यान दें – जब तक आपके साइट में कोई भी SEO प्लगइन नहीं होगा तब तक आप वेब स्टोरी की SEO नहीं कर सकते है इसलिए Yoast SEO सेटिंग वेब स्टोरी में यूज़ करने के लिए Yoast प्लगइन इनस्टॉल होना बहुत जरुरी है.

Yoast SEO Setting Web Stories में कैसे ओपन करे इससे सम्बंधित हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply